



द खबर एक्सप्रेस 06 दिसम्बर 2023। मंगलवार को कल श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसके कारण पूरे राज्य में में विरोध की लहर उठ गई। आज बुधवार को जयपुर सहित समस्त राजस्थान में बन्द का आह्वान किया गया। श्रीडूंगरगढ़ में सर्व समाज द्वारा बन्द का आह्वान किया गया। जिसकी घोषणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने की। नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, विक्रमसिंह कोटड़ीया, भवानी सिंह, भवानी तावणियाँ, श्याम सुंदर पुरोहित, गोपाल छापोला, जेठूसिंह, चिराग कर्वा, रजत आसोपा, ललितसिंह ओड, पवन बूटण, गौरीशंकर स्वामी, विक्रमसिंह, दीपू भार्गव, महेंद्रसिंह राजपूत, शिवप्रसाद तावणियाँ सहित अनेक नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने कस्बे के स्थानीय गांधी पार्क में दिवंगत को श्रद्धांजलि देकर उपखण्ड कार्यालय तक पैदल मार्च किया जहां राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा और गोगामेड़ी की हत्या में शामिल सभी षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की।



देखे वीडियो…

