



द लभर एक्सप्रेस 06 दिसम्बर 2023। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी गोगामेडी की कल मंगलवार को जयपुर में गोली मारकर हत्या करने के बाद सम्पूर्ण राजपूत समाज ने जयपुर सहित संपूर्ण राजस्थान बंद रखने का आह्वान किया है। श्रीडूंगरगढ़ में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विक्रम सिंह कोटडिया ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ बाजार को भी बंद रखने का आह्वान आमजन से किया गया है। व्यापार मंडल से बात चल रही है और 11:00 बजे कस्बे के स्थानीय गांधी पार्क में सर्व समाज की एक बैठक बुलाई गई है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

