




द खबर एक्सप्रेस 04 दिसम्बर 2023। कल रविवार को जैसे ही श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आये वैसे ही कस्बे और क्षेत्र की जनता सड़को पर आगई और जमकर पटाखे फोड़े और दीवाली का माहौल बना दिया। कस्बे के भाजपा कार्यालय मातुश्री भवन में सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल दिया था और शुरुआत के बाद जैसे जैसे परिणामो की घोषणा हो रही थी कार्यकर्ताओ का हौसला बुलंद हो रहा था। शुरुआती राउंड में भाजपा के पिछड़ने के बाद जब भाजपा बराबरी पर आई तब कार्यकर्ताओ में उत्साह बढ़ गया। एक बारगी तो किसी निजी पोर्टल की फेक न्यूज ने कार्यकर्ताओ को निराश कर दिया था। लेकिन जैसे ही सही आंकड़े सामने आए वैसे ही भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओ ने मनाई दीवाली
अंतिम राउंड के परिणामो के बाद तो कस्बे में जैसे ही भाजपा के ताराचन्द सारस्वत के विजय होने की घोषणा हुई सभी अपने घरों से बाहर आगये और जमकर पटाखे फोड़े और कस्बे में दीवाली सा माहौल बना दिया। कस्बे की कोई गली मोहल्ला ऐसा नही था जहां जमकर पटलहे ना फोड़े गए हो। भाजपा कार्यकर्ता गलियों और सड़कों पर उतरकर नाचने लग गए। कार्यालय के बाहर बेंड और ढोल नगाड़ों पर झूमने लग गए।

विजय के बाद क्षेत्र में हुआ सारस्वत का जोरदार स्वागत
जैसे ही विजय की घोषणा हुई बीकानेर मतगणना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। सारस्वत के मतगणना स्थल से बाहर आते ही जश्न का माहौल दुगुना हो गया और श्रीडूंगरगढ़ तक आने में गुसाईसर छोटा से लेकर सेरूणा, जोधासर, झंझेऊ, लखासर, हेमासर में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर जमकर गुलाल उड़ाया। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर घुमचक्कर से भाजपा कार्यालय तक विधायक सारस्वत का जोरदार स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओ ने गुलाल उड़ाया, नाचे-झूमे और पटाखे फोड़े। देर शाम कार्यालय पहुंचने पर भी कार्यकर्ताओ की भीड़ जमी रही।
विधायक ताराचन्द सारस्वत ने दिया कार्यकर्ताओं और जनता को साधुवाद
नवनिर्वाचित विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें विजय की बधाई दी। सारस्वत ने कहा कि ये जीत मेरी नही सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। सभी को साथ लेकर चलना है और श्रीडूंगरगढ़ को विकास के पथ पर अग्रसर करना है। इसके बाद सरस्वतबक महिला कार्यकर्ताओ ने विजयी तिलक निकाल कर अभिवादन किया।

देखे जश्न का वीडियो
विधायक ताराचन्द सारस्वत ने जताया जनता का आभार

