



द खबर एक्सप्रेस 03 दिसम्बर 2023। विधानसभा चुनाव में श्रीडूंगरगढ़ से ताराचन्द सारस्वत विजय हुए। श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति में इस बार क्षेत्र वासियों ने नया चेहरा पसंद करते हुए भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत को मौका दिया है। ताराचन्द सारस्वत 64674 वोट प्राप्त करके 7692 वोट से जीत हासिल की है। इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा को 56982 वोट और माकपा प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया को 55981 वोट मिले। गौरतलब है कि मंगलाराम गोदारा तीन बार विधायक रहे और माकपा के गिरधारी लाल महिया एक बार विधायक बने। परन्तु जनभावनाओं ने इस बार सभी को दरकिनार करते हुए भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत को जीत का सेहरा पहनाया है। अब श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए शानदार मौका है कि भाजपा का विधायक, पालिका और राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार को एक सूत्र में पिरोया है। जनता ने विकास को चाहा है और भाजपा पर विश्वास जताया है




