द खबर एक्सप्रेस 25 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 241 मतदान केंद्र के दरवाजे शाम 6 बजट ही बन्द कर दिये गए लेकिन क्षेत्र के 15 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर अभी भी वोटिंग हो रही है जिसके कारण कुल कितने प्रतिशत मतदान हुआ है उसकी गणना नही हो पाई है। क्षेत्र में अभी तक 75 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है। अंतिम गणना में अभी भी वक़्त लग सकता है।





पूर्व पालिकाध्यक्ष शारदा देवी बाहेती परिवार ने भी देशहित में मतदान कर अपनी जागरूकता दिखाई।


