



द खबर एक्सप्रेस 25 नवम्बर 2023। राजस्थान में नई सरकार बनने के इस हवन में अब आहुतियां अंतिम सौपान पर पहुंच गई है। आमजन में लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाने का जोश चरम पर है। श्रीडूंगरगढ़ शहर के नागरिकों में वोट देने का उत्साह जोरो पर है।
वोटिंग धीरे होने की शिकायतें…
कस्बे के हाई स्कूल के तीनों भाग, बालिका विद्यालय में और राजकीय विद्यालय मोमासरबास में वोट देने वालो की लंबी कतारें लगी हुई है। वोटर्स की शिकायतें है कि वोटिंग मशीन धीरे चल रही है।


पहले मतदान फिर कन्यादान
कस्बे के राजकीय हाई स्कूल मतदान केंद्र पर दो दूल्हों ने बारात रवाना होने से पहले मतदान कर अपने जागरूक होने का दायित्व निभाया।


निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा ने किया मतदान।
बीकानेर जिले में हुआ अब तक इतना मतदान
बीकानेर जिले में अब तक 66.57 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे ज्यादा मतदान कोलायत में 71.31 प्रतिशत हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ में 66.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

प्रशासन चाक चौबंद

प्रशासन ने इस बार चुनाव शांतिपूर्ण करवाने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश की और उसमें काफी हद तक कामयाब भी हुए।







