



द खबर एक्सप्रेस 25 नवम्बर 2023। राजस्थान की नई सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदान जोरो पर है। द खबर एक्सप्रेस आपके लिए लेकर आया है हर घण्टे की वोटिंग अपडेट…
बीकानेर जिले में हुआ अब तक इतना मतदान
बीकानेर जिले में अब तक 54.24 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे ज्यादा मतदान कोलायत में 58.60 प्रतिशत हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ में 54.20 प्रतिशत मतदान हुआ है।


गांव बिग्गा में 92 वर्षीय पेमादेवी सारस्वत ने जागरूक मतदाता का दायित्व निभाते हुवे सुशासन के लिए मतदान किया।


पहले वोट फिर व्यवसाय। इसी संदेश के साथ मतदान



