एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

मुंह के छालों ने कर रखा है खाना-पीना दुश्वार, तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं इससे जल्द राहत

Published on: November 23, 2023

द खबर एक्सप्रेस 23 नवम्बर 2023। मुंह में छाले होना बहुत ही नॉर्मल है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक किसी को भी हो सकती है, लेकिन इसकी वजह से खाना-पीना और ब्रश करना तक दुश्वार हो जाता है। वैसे तो ये खुद से ही हफ्ते 10 दिन में चले भी जाते हैं। मुंह क छालों को माउथ अल्सर के नाम से भी जाना जाता है।

कुछ लोगों को अकसर ही मुंह में छाले होते रहते है। जो तनाव, पाचन संबंधी दिक्कतों, किसी तरह की चोट, हार्मोनल असंतुलन की वजह से होते हैं, वहीं वायरस, फंगल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी इसके जिम्मेदार हो सकते हैं, तो अगर आप उन लोगों में शामिल हैं, जिनका मुंह अकसर ही छालों से भरा रहता है, तो पहले एक बार डॉक्टर से दिखा लें कि कहीं कोई गंभीर समस्या तो नहीं। कभी-कभार होने वाले छालों के लिए आप उन उपायों को कर सकते हैं ट्राई। 

– छालों पर रात को घी लगाकर सो जाएं और सुबह उठने के बाद कुल्ला कर लें। 

– बराबर-बराबर मात्रा में एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाकर दिन में दो बार इस सॉल्यूशन से कुल्ला करें।

– छालों पर लौंग का तेल लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। फायदा मिलता है।

– छाले होने पर दही खाएं क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है जिससे पेट की गर्मी शांत होती है, तो छाले जल्दी ठीक हो जाते हैं।

– टी-ट्री ऑयल को कॉटन में भिगोकर छालों वाली जगह लगाने से बहुत आराम मिलता है।

– छालों पर शहद लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है। 

– गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर कुल्ला करने से मुंह के छालों से जल्द राहत मिलती है। 

– हल्दी के पानी से कुल्ला करना भी फायदेमंद होता है।

– फिटकरी मिले पानी से दो से तीन बार कुल्ला करने से कुछ ही दिन में छाले ठीक हो जाते हैं।

कुछ जरूरी बातें

– तुलसी की पत्तियों में औषधीय गुण मौजूद होते हैं। रोजाना इसकी तीन-चार पत्तियों को चबाने से मुंह के छाले जल्दी ठीक होते हैं।

– रोजाना 10-12 ग्लास पानी, नियमित ग्रीन टी और संतरे का जूस पीने से फायदा पहुंचता है।

– दही, मक्खन, पनीर जैसी दूध से बनी चीज़ों का ज्यादा से ज्यादा सेवन लाभदायक होता है।

लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment