द खबर एक्सप्रेस 22 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के मोमासर गांव के प्रख्यात कलाकार सीताराम सुथार ने अपने हुनर के नए अंदाज को पेश करते हुए अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के मंदिर की लकड़ी की हूबहू प्रतिकृति बना दी। सुथार ने ये प्रतिकृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ प्रधानमंत्री को भेंट की। सुथार ने श्री राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति को भेंट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने भगवान विश्वकर्मा योजना लागू करने पर आभार व्यक्त किया। विदित रहे कि हाल ही में विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय की संयुक्त भूमिका वाली इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने आगामी पांच वित्तीय वर्षों के लिए 13000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
इसके तहत 18 पारंपरिक पेशों से जुड़े कारीगरों का चयन कर पांच से सात दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान पांच सौ रुपये प्रतिदिन भत्ता, प्रशिक्षण के बाद टूलकिट की खरीद के लिए पंद्रह हजार रुपये और पांच प्रतिशत की ब्याज दर पर दो किश्तों में तीन लाख रुपये का गारंटी मुक्त ऋण दिया जाएगा।
सुथार ने इसके साथ ही वोकल फ़ॉर लोकल का संदेश दिया। सुथार के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के अलावा बाबू लाल गर्ग भी उपस्थित रहे।
