



द खबर एक्सप्रेस 14 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के आडसरबास स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में श्रीडूंगरगढ़ भाजपा द्वारा कल सोमवार को युवा सम्मलेन का आयोजन किया गया। युवा सम्मलेन में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में युवाओ को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बरसते हुए कहा कि युवा शक्ति समाज की सबसे मूल्यवान सम्पदा है। हमारा लक्ष्य है कि युवा अपनी जिम्मेदारी को समझे और सक्रियता से शामिल होकर श्रीडूंगरगढ़ के विकास में अपना योगदान दे। कांग्रेस की सरकार ने नौकरी एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओ को ठगने का काम किया है। कांग्रेस सरकार के राज में पेपर लीक के कारण युवाओ का भविष्य अंधकारमय हुआ है, कांग्रेस ने युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। आगामी चुनाव में युवा मतदाता कांग्रेस सरकार से अपना हिसाब चुकता करेगा। इस अवसर पर ताराचंद सारस्वत ने घोषणा की कि भाजपा सरकार बनने पर भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा। ताल मैदान में युवाओ के लिए नए खेल स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। प्रतियोगी परीक्षाओ में दौड़ के लिए वाकिंग ट्रैक का निर्माण किया जायेगा। श्रीडूंगरगढ़ में बरसाती जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान के साथ सीवरेज लाइन डाली जाएगी। धार्मिक आयोजन में डीजे की पाबंदी पर लगी रोक को हटाने और सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच करवाते हुए आरोपियों को दंड दिलवाने की घोषणा की। युवा सम्मेलन में उपस्थित संत श्री संतोष सागर जी महाराज ने सनातन धर्म और महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद्, भाजपा युवा मोर्चा, बजरंग दल, ओबीसी मोर्चा, एससी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा एवं भाजपा के पार्षदगण सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे।




