एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

सावधान- साल भर में आप निगल रहे हैं दो पॉलिथीन की थैली, माइक्रोप्लास्टिक से बीमार हो रहा इंसान : स्टडी

Published on: November 13, 2023

The Khabar Xpress 13 नवंबर 2023। प्लास्टिक एक ऐसी चीज है, जिसके बिना जीना लगभग नामुमकिन है, लेकिन अब हम प्लास्टिक के साथ मरने के कगार पर पहुंच चुके हैं. प्लास्टिक अब बच्चे को जन्म के साथ ही नपुंसक होने के खतरे की ओर ले जा रहा है.

ब्रिटेन की पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी ने खाने में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक का पता लगाने के लिए दो तरह के खाने की चीजें इकट्ठी कीं, एक वो जो प्लास्टिक पैकिंग में रैप होकर आई और दूसरी जो बिना प्लास्टिक के पैक थी.
प्लास्टिक वाली पैकिंग वाले सामान में 2 लाख 30 हजार माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल थे और दूसरी पैकेजिंग वाले खाने में 50 हज़ार पार्टिकल्स थे. रिसर्चर्स के मुताबिक हर इंसान दिन भर में 10 ग्राम माइक्रोप्लास्टिक निगल रहा है.

प्लास्टिक कंटेनर में स्टोर खाने के इस्तेमाल से खतरा-

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR)और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन (NIN) की रिसर्च के मुताबिक प्लास्टिक कंटेनर में स्टोर किए गए खाने को इस्तेमाल करने से गर्भवती महिलाओं को खतरा है. ये खतरा उनके पुरुष बच्चों को भी ट्रांसफर हो रहा है. क्योंकि माइक्रोप्लास्टिक के कण प्रजनन क्षमता खराब करने के लिए जिम्मेदार माने गए हैं.

दरअसल प्लास्टिक के बेहद बारीक कणों को माइक्रोप्लास्टिक कहा जाता है. ग्लोबल लेवल पर हर हफ्ते औसतन 0.1 से लेकर 5 ग्राम माइक्रोप्लास्टिक अलग-अलग तरीकों से मानव के शरीर में जा सकता है. औसतन एक इंसान हर साल 11,845 से 1,93,200 माइक्रोप्लास्टिक पार्टिकल्स निगल लेता है यानी 7 ग्राम से 287 ग्राम तक. ये इस बात पर निर्भर करता है कि उसके जीवन में प्लास्टिक किस हद तक मौजूद है.

क्यों कर रहा है माइक्रोप्लास्टिक बीमार –

फूड स्टोरेज या लिक्विड स्टोर करने के प्लास्टिक कंटेनर ये सब आम तौर पर पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक से बनाए जाते हैं. इस प्लास्टिक को लचीला बनाने के लिए उसमें बिस्फेनॉल ए (बीपीए) डाला जाता है जो एक इंडस्ट्रियल केमिकल है.

दिल्ली के आईसीएमआर और हैदराबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (एनआईएन) के रिसर्चर्स ने पाया है कि गर्भावस्था के दौरान बीपीए केमिकल पुरुष संतान के फर्टिलिटी सिस्टम पर बुरा असर डाल सकता है. ये रिसर्च चूहों पर की गई है. इसके लिए प्रेगनेंट चूहों को दो ग्रुप में बांटा गया. एक ग्रुप को प्रेगनेंसी के दौरान चार से 21 दिन के लिए बीपीए केमिकल के संपर्क में रखा और दूसरे ग्रुप को इससे अलग रखा गया. बीपीए के नजदीक रहने वाले चूहों में फैटी एसिड जमने लगे. स्पर्म की ग्रोथ के लिए जरूरी मेंब्रेन के आसपास इस फैटी एसिड से नुकसान होता पाया गया. इस रिसर्च को इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलिक्यूलर साइंसेज में प्रकाशित किया गया है.

बीपीए केमिकल हॉर्मोन्स को प्रभावित करता है और कैंसर और इन्फर्टिलिटी का कारण बन सकता है, लेकिन अब जन्म से पहले ही प्लास्टिक के बीमार कर देने वाले खतरे भी सामने आ रहे हैं.

प्रेगनेंट महिलाएं प्लास्टिक कंटेनर के इस्तेमाल से बचें-

NIN National Institute of Nutrition के लीड रिसर्चर डॉ संजय बसाक ने बताया कि NIN की रिसर्च के मुताबिक सभी लोगों को खासतौर पर प्रेगनेंट महिलाओं को प्लास्टिक कंटेनर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसे कंटेनर में देर तक स्टोरेज करने से, खासतौर पर गर्म तापमान में या माइक्रोवेव के समय प्लास्टिक से बीपीए केमिकल के खाने में घुलने का खतरा बढ़ जाता है.

इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ अर्चना धवन बजाज ने कहा कि दरअसल किचन में दो तरह का प्लास्टिक मोटे तौर पर मौजूद रहता है एक वन टाइम यूज़ जैसे पानी की डिस्पोज़ेबल बॉटल्स या पैकेजिंग वाला प्लास्टिक और दूसरा वो प्लास्टिक कंटेनर जिन पर फूड ग्रेड या बीपीए फ्री लिखा रहता है. कंपनियां दावा करती हैं कि बीपीए फ्री फूड ग्रेड प्लास्टिक नुकसान नहीं करता, लेकिन एक्सपर्टस इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते.

कहां कहां हैं माइक्रोप्लास्टिक –

पानी में माइक्रोप्लास्टिक –

नल के पानी में और प्लास्टिक में बंद पानी में माइक्रोप्लास्टिक सबसे ज्यादा मिलते हैं, क्योंकि वातावरण में मौजूद प्लास्टिक का कचरा टूटकर मिट्टी में, ज़मीन के नीचे और समंदर और नदियों में मिल चुका है।.

कपड़ों और खिलौनों में माइक्रोप्लास्टिक –

ब्रिटेन की पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक खिलौनों और कपड़ों के 7000 माइक्रोप्लास्टिक कण हर रोज हमारे शरीर के अंदर सांसो के जरिए जा रहे हैं. ये कण खाने-पीने के वक्त सांस के जरिए यहां तक कि स्किन से भी शरीर में जा सकते हैं.

इस स्टडी के लिए ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था, जो 10 माइक्रोन से भी छोटे कणों का पता लगा सके. स्टडी के मुताबिक ये माइक्रोप्लास्टिक कण इतने छोटे होते हैं कि यह टूटते नहीं है और शरीर में पहुंचकर पाचन शक्ति को प्रभावित करते हैं, कैंसर के लिए जिम्मेदार माने गए हैं और प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित करते हैं.

मेट्रो अस्पताल, नोएडा में न्यूरोल़ॉजिस्ट डॉ सोनिया लाल गुप्ता ने बताया कि प्लास्टिक में Phthalate (थैलेट्स) और Bisphenol A (BPA) (बाइसफिनोल ए) दो तरह के केमिकल पाए जाते हैं, जो हार्मोनल बदलाव कर सकते हैं इन बदलावों की वजह से डिप्रेशन, एग्जाइटी इनफर्टिलिटी और ब्रेन डिसऑर्डर का खतरा रहता है.

प्लास्टिक में मौजूद थैलेट्स का ही एक प्रकार डीईएचपी या डाई एथिलहेक्सिल थैलेट है जो पुरुषों के हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन के लिए जिम्मेदार सेल्स को तेजी से बूढ़ा कर सकता है. इस समझने के लिए किए गए एक प्रयोग में शामिल किए गए चूहों के टेस्टिकल्‍स छोटे हो गए और उनके जननांगों का विकास खराब हो गया.

कैसे करें बचाव-

-प्लास्टिक के डिब्बों में पका हुआ खाना ना रखें

-प्लास्टिक को माइक्रोवेव करने से बचें

-प्लास्टिक की जगह पानी की बॉटल्स के लिए कांच, स्टील या तांबे का इस्तेमाल करें

-प्लास्टिक को अपने घर के कूड़े में ना डालें और उसे रिसाइकल करने वाली संस्थाओं को दे दें या प्लास्टिक कचरा अलग फेंके.

-प्लास्टिक के कचरे में मिल जाने से उसे रिसाइकल करना मुश्किल हो जाती है.

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर साल साढे तीन मिलियन टन प्लास्टिक पैदा होता है जबकि हमारी प्लास्टिक को रिसाइकिल करने की क्षमता इसकी आधी ही है. 1 जुलाई 2022 से प्लास्टिक की ऐसी 21 सिंगल यूज आइटम्स पर सरकार ने बैन लगाया था जिन्हें रिसाइकल करना मुश्किल है . आप ये लिस्ट देखकर खुद समझ सकते हैं कि प्लास्टिक पर लगा बैन कितना असरदार साबित हो रहा है.

-प्लास्टिक स्टिक्स और स्ट्रॉ

-पैकेजिंग और रैपिंग फिल्म्स

-प्लास्टिक के चम्मच कटोरियों जैसी कटलरी

-प्लास्टिक के झंडे

-100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक शीट्स और पीवीसी बैनर,

-आइसक्रीम की प्लास्टिक की डंडी और कप

-गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, कैंडी स्टिक

पान मसाले के पैकेट

इन्विटेशन कार्ड

-मिठाई के डिब्बे

-सिगरेट के पैकेट पर लपेटी प्लास्टिक की फिल्म

अब आप खुद ही सोचिए कि ये बदलाव कितना हो पाया है और अपनी सेहत के लिए प्लास्टिक से निपटने और प्लास्टिक को निपटाने की जिम्मेदारी आप खुद भी उठाइए.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment