



दी खबर एक्सप्रेस 24 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ टेक्सी यूनियन के पदाधिकारी आज बीकानेर जिलाकलेक्टर से मिले। टेक्सी यूनियन के गौरीशंकर स्वामी ने बताया कि सात दिन पूर्व अधिशाषी अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष को कस्बे की मुख्य सड़क घुमचक्कर से कालूरोड तक के डिवाइडर हटाने, सड़क के गड्डे भरने और शहर में बने हुए अवैध स्पीड ब्रेकर को ठीक करने ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी तक नगरपालिका प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है। स्वामी ने बताया कि आज बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है और कल पूरे श्रीडूंगरगढ़ के टेम्पो बन्द रहेंगे।


