



दी खबर एक्सप्रेस 23 अगस्त 2023। जैसे ही चंद्रयान चाँद की सतह पर उतरा पूरे हिंदुस्तान में जश्न का माहौल हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश और देशवासियों के लिए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया। कस्बे में कस्बेवासियों, नेताओ और युवाओ द्वारा जगह जगह पटाखे फोड़े गए और मिठाईयां बांटी गई। भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत ने सभी भारतीयों को इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी और हर भारतवासी के लिए गौरवपूर्ण बताया। बृजलाल तावणियाँ, शिवप्रसाद तावणियाँ, हेमनाथ जाखड़, सांवरमल सारस्वत, महावीर प्रसाद अड़वालिया, तोलाराम जाखड़, विक्रमसिंह शेखावत ने सभी को बधाई दी।

कस्बे के मोमासर बास करणी चौक वार्ड नं 9 में चंद्रयान 3 सफल होने पर युवाओ ने खुशियां मनाई और एकदूसरे का मुँह मीठा किया। भाजपा शहर उपाध्यक्ष संदीप कायल, शहर मंत्री नंदू नाई, वीरेंद्र नाथ सिद्ध, सत्यनारायण व्यास, मदन लाल कायल, किसन तिवारी, ओमप्रकाश, श्री भगवान और वार्डवासियों ने एक दूसरे को बधाईयां दी।
मुख्य बाजार पीएनबी बैंक के पास भी बाजार के दुकानदारों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशियों का इज़हार किया। पवन तावणियाँ, बलवीर मोट, राकेश पारीक, ने सभी को बधाई दी।
भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने मुख्य बाजार में सभी को बधाई दी और एकदूसरे का मुंह मीठा करवाया। सुथार ने भारतीय वैज्ञानिकों को इस सफल मिशन के लिए और भारत का नाम विश्व पटल पर चमकाने के लिये साधुवाद दिया। पूर्व पार्षद गोपाल व्यास, श्याम सारस्वत, नवरत्न सिंह राजपुरोहित, कन्हैयालाल स्वामी, बिलाल बहलिम, शिव रैगर, पार्षद भरत सुथार, मोती माली, हरिभगत जोशी लक्ष्मीनारायण बिहानी, विनोद रैगर ने सभी को बधाई दी।
श्रीडूंगरगढ़के मुख्य बाजार गांधी पार्क के पास सभी दुकानदारों ने जमकर पटाखे फोड़े।समाजिक कार्यकर्ता ललितसिंह ओड़, निर्मल सोनी, राजेन्द्र शर्मा, गणेशनाथ सिद्ध, पवन् बुटन, कैलाश बुटन, मनोज प्रजापत, दिनेश सोनी, जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित, राकेश प्रजापत, मुन्नालाल दर्जी, चिराग करवा, राजकुमार नाई ने चंद्रयान के सफल लेंडिंग पर सभी को बधाई दी।
क्षेत्र के गांव सूडसर में भी नागरिको ने जमकर खुशियां मनाई
सूडसर बाजार में दुकानदारों और ग्रामवासियों ने जमकर पटाखे फोड़े और बच्चों को मिठाईयां बांटी। एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।



