




दी खबर एक्सप्रेस 22 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ लॉयन्स क्लब ग्रेटर अपने सेवाकार्यों के लिये जाना जाता है। क्लब द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य संबंधित शिविर लगाए जाते है। भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन क्लब द्वारा वृहत स्तर पर आयोजित किये जाते है। लायंस क्लब ग्रेटर श्री डूंगरगढ़ के तत्वावधान में स्कूली किशोरियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु “हेल्थ अवेयरनेस कैंप” कार्यक्रम की श्रंखला शुरू की जा रही है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर राम गरुवा द्वारा लायंस क्लब ग्रेटर श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष लॉयन मनोज गुसाईं की उपस्थिति में इस कार्यक्रम के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया । कार्यक्रम के संयोजक लॉयन कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि वर्तमान स्थिति में किशोरी बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है। किशोरियां अपनी किशोरावस्था की समस्याओं को संकोचवश किसी के साथ साझा नही कर पाती और जागरूकता के अभाव में वो कई शारिरिक बीमारियों से ग्रसित हो जाती है। इस जागरूकता हेतु कस्बे के विभिन्न स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की महिला चिकित्सक एवं अन्य कार्मिकों के सहयोग से हेल्थ अवेयरनेस कैंप आयोजित किए जाएंगे । कार्यक्रम के सह संयोजक लॉयन रमेश सोनी ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत लगभग 10 स्कूलों में अलग अलग दिवस पर कैंप आयोजित कर किशोरियों को किशोरावस्था की उन समस्याओं के प्रति जागरूक किया जाएगा जिसके बारे में वो अनभिज्ञ है। साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण पहल “गुड टच, बेड टच” के बारे में भी बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब सदस्य लॉयन महेश राजोतिया, लायन पूनमचंद सुथार, प्रीतम जोशी, केउमल सुथार, मनोज स्वामी, बालू नाथ सहित शिक्षा विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

