



दी खबर एक्सप्रेस 21 अगस्त 2023। राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर हमारे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रिडी गांव के रहने वाले युवा लालचंद जाखड़ ने 29 जून को पूरे राजस्थान में साईकिल यात्रा शुरू की थी जो राजस्थान के तमाम जिलों से होते हुए 5000 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके 23 तारीख को सुबह 11 बजे गांधी पार्क श्री डूंगरगढ़ पहुंच रहे हैं। श्रीडूंगरगढ के गांधी पार्क में आम जागरूक नागरिक जाखड़ का स्वागत करेंगे।
प्रत्येक दिन 80 किलोमीटर की यात्रा
युवक लालचंद जाखड़ ने बताया कि वह साइकिल पर प्रतिदिन 80 किलोमीटर की यात्रा करता है। यात्रा के दौरान साइकिल पर समान देख कर लोग उनके पास आते है, जिसके बाद वह लोगों को अपनी साइकिल यात्रा के बारे में बता कर अपनी मांग में साथ देने का आहवान करता है। जाखड़ ने बताया कि यात्रा के दौरान होने वाले अनेक कार्यक्रमो में पहुंच कर अपनी मांग के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा व संवैधानिक मान्यता दिलाने के लिए साइकिल यात्रा 29 जून से शुरू की थी। इन 50 दिनों में प्रतिदिन 80 किलोमीटर के हिसाब से 4000 किलोमीटर यात्रा कर राजस्थान के कई जिलों में अपनी मांग को रख चुके है।
162 विधायकों को दे चुके ज्ञापन
जाखड़ ने कहा कि सरकार को राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देकर राजस्थान का मान बढ़ाना चाहिए। अब तक 162 विधायको को ज्ञापन दे चुके है। राजस्थानी में पढ़ाई कर चुके लोगों को मान्यता नहीं मिलने के कारण नौकरी नहीं मिल रही है। यात्रा के दौरान अनेक लोगों से मिलकर अपनी मांग के प्रति समर्थन विस्तृत लिया है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान काम आने वाला सारा सामान वो साथ रखते है। उन्होंने जो अभियान शुरू किया है वह पूरा हो, इसके लिए लगातार लोगों से संपर्क करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस मांग को सरकार तक अपने स्तर पर भी पहुंचाए।

