The Khabar Xpress 21 जुलाई 2025। जेतासर के माँ सत्ती दादी मन्दिर प्रांगण में आज श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” व “हरियाळो राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

जेतासर में वृक्षारोपण अभियान के संयोजक कानाराम सारस्वत ने बताया कि आज जेतासर के मंदिर परिसर में श्रद्धा और सेवा भाव से वृक्षारोपण कर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
माँ सत्ती दादी मंदिर के प्रांगण में विधायक ताराचंद सारस्वत ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण का सबसे सरल व प्रभावशाली माध्यम वृक्षारोपण है। जब यह कार्य समाज की भागीदारी और भावनात्मक जुड़ाव के साथ होता है तो यह महाअभियान बन जाता है। “एक पेड़ मां के नाम” केवल नारा नहीं, बल्कि भावनाओं और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल को अपने नैतिक दायित्व के रूप में लें और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरे-भरे पर्यावरण की नींव रखें।

विधायक सारस्वत ने उपस्थित ग्रामवासियों को संकल्प दिलाया गया कि वे इन अभियानों को सतत रूप से आगे बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के बिग्गा गांव वृयोवृद्ध शिक्षक एवं वृक्षमित्र बजरंग लाल ओझा ने पर्यावरणीय जागरूकता, जल संरक्षण और स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताया साथ ही कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन मे एक पेड़ लगाकर उसे अपने पुत्र समान उसका पालन करना चाहिये।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, युवा मोर्चा के भवानी तावणियाँ, भाजपा मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार सहित भंवरलाल सारस्वत, गोपालराम कायल, मघाराम खिलेरी, गणेश गर, चुनदास, गोपालराम खिलेरी, श्रवण सारस्वत, केसराराम गोदारा, बीरबलदास, सीताराम सुनार, गोपालराम गोदारा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।