एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ जेतासर के सत्ती दादी मन्दिर में विधायक ने किया वृक्षारोपण

Published on: July 21, 2025

The Khabar Xpress 21 जुलाई 2025। जेतासर के माँ सत्ती दादी मन्दिर प्रांगण में आज श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” व “हरियाळो राजस्थान” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

जेतासर में वृक्षारोपण अभियान के संयोजक कानाराम सारस्वत ने बताया कि आज जेतासर के मंदिर परिसर में श्रद्धा और सेवा भाव से वृक्षारोपण कर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

माँ सत्ती दादी मंदिर के प्रांगण में विधायक ताराचंद सारस्वत ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण का सबसे सरल व प्रभावशाली माध्यम वृक्षारोपण है। जब यह कार्य समाज की भागीदारी और भावनात्मक जुड़ाव के साथ होता है तो यह महाअभियान बन जाता है। “एक पेड़ मां के नाम” केवल नारा नहीं, बल्कि भावनाओं और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल को अपने नैतिक दायित्व के रूप में लें और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरे-भरे पर्यावरण की नींव रखें।

विधायक सारस्वत ने उपस्थित ग्रामवासियों को संकल्प दिलाया गया कि वे इन अभियानों को सतत रूप से आगे बढ़ाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के बिग्गा गांव वृयोवृद्ध शिक्षक एवं वृक्षमित्र बजरंग लाल ओझा ने पर्यावरणीय जागरूकता, जल संरक्षण और स्वच्छता की महत्ता के बारे में बताया साथ ही कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन मे एक पेड़ लगाकर उसे अपने पुत्र समान उसका पालन करना चाहिये।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, युवा मोर्चा के भवानी तावणियाँ, भाजपा मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार सहित भंवरलाल सारस्वत, गोपालराम कायल, मघाराम खिलेरी, गणेश गर, चुनदास, गोपालराम खिलेरी, श्रवण सारस्वत, केसराराम गोदारा, बीरबलदास, सीताराम सुनार, गोपालराम गोदारा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ के बीड़ के प्रति राज और काज संवेदनहीन, स्वार्थ की राजनीति कर रही बहुमूल्य धरोहर को छिन्न-भिन्न और खुर्द -बुर्द :- डॉ. चेतन स्वामी

Leave a Comment