एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

धोखे से कुटरचित दस्तावेज तैयार कर खेत पर कब्ज़ा करने का लगाया आरोप, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Published on: July 18, 2025

The Khabar Xpress 18जुलाई 2025। श्रीडूंगरगढ़ थाने में कालुबास निवासी रामरख पुत्र भैराराम सांसी ने सुशील व रामचंद्र पुत्र मोहनराम सांसी, गंगाराम पुत्र कुनणा राम नायक, केशव पुत्र गौरीशंकर पारीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि उसका खसरा न. 681 एक खेत कस्बे के पश्चिमी दिशा में स्थित है जिसके कुटरचित दस्तावेज पंजीयन विभाग व पटवारी से मिलकर आरोपियों ने बनाकर उसपर अवैध कब्जा कर अवैध रूप से हड़पने की कोशिश कर रहे हैं। रामरख ने पुलिस को बताया कि उसने लगभग 3 साल पहले सुशील कुमार को एक प्लॉट बेचा था क्योंकि उसके और सुशील कुमार के बीच में पैसो का लेनदेन बाकी था। प्लॉट बेचने के बाद बकाया रकम उसने ले ली। कुछ दिन बाद सुशील कुमार ने प्लॉट की लिखा पढ़ी के बहाने से तहसील में मुझे व मेरे दोनों बेटों को बुलाकर धोखे से कुटरचित दस्तावेज तैयार करवा लिए जिसका मुझे आज पता चला कि उसने हमारी जमीन का पॉवर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम करवा लिया था। हम तीनो बाप बेटा अनपढ़ है इसलिए उसने इस का फायदा उठाया है जबकि महोदय जी मेरे खेत पर एक दावा चल रहा था और उस दावे की डिग्री 9/07/2025 को मेरे पक्ष में हुई है। तब मेने घरेलु आवश्यकता पूर्ति करने के लिए पंजीयन विभाग व तहसीलदार के समक्ष पेश होकर रामदेव पंवार निवासी सुजानगढ़, देवकीनंदन निवासी रणधीसर सुजानगढ़, विक्रम हरिजन राजलदेसर को विक्रय कर दी व कब्ज़ा भी सौंप दिया था। आज मेरे को पता चला की मेरे खेत पर किसी दुसरे लोग कब्जा कर रहे है तो मेने पता लगाया कि मेरे खेत को कई दिनों पहले ही सुशील कुमार ने मेरे से धोखे से लिखवाये गए झूठे पॉवर नामा को काम में लेकर पहले ही बेच दिया है। पुलिस ने धारा 318(4), 338, 336(3), 340 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का घटित होना पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जिस्मी जांच श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र कुमार करेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment