एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

आरडीएसएस से शहरवासियों को मिलेगा ओवरलोड एवं ट्रिपिंग से छुटकारा-विधायक, जाने क्या है आरडीएसएस

Published on: July 11, 2025

The Khabar Xpress 11 जुलाई 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की पहल पर कस्बे में आरडीएसएस के अंतर्गत लगभग सवा करोड़ की लागत से 21 नए नए ट्रांसफार्मर लगाए गए है जिससे शहर में हो रही ट्रिपिंग, ओवरलोड एवं बार बार फ्यूज उड़ने की शिकायतों का निस्तारण होगा।

क्या है आरडीएसएस…?

आरडीएसएस का मतलब पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (Revamped Distribution Sector Scheme) है। जिसका उद्देश्य वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की परिचालन दक्षता और वित्तीय स्थिरता में सुधार करना है। शहरी क्षेत्र में इस योजनांतर्गत एल एंड टी कम्पनी द्वारा ये कार्य किया जा रहा है। विद्युत विभाग के कार्मिक दीनदयाल माली ने बताया कि आरडीएसएस से उन एरिया में सुधार होगा जहां बिजली ट्रिपिंग के कारण बार बार विद्युत कटौती हो रही हो, वोल्टेज ओवरलोडिंग की समस्या के कारण बार बार फ्यूज उड़ता हो और जो क्षेत्र बिजली फ्लूक्चएशन से प्रभावित हो तथा बार बार एलटी केबल जल रही हो। इन सभी से समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

कार्मिक दीनदयाल माली ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के शहरी क्षेत्र में आरडीएसएस के अंतर्गत उन जगहों को चिह्नित किया गया जहां पर ऐसी समस्यायें रह रही थी। वहां पर आरडीएसएस के अंतर्गत नए वितरण ट्रांसफार्मर लगाकर लोड कम किया गया। उन्होंने बताया कि जैसे किसी एक एरिया में लगे हुए ट्रांसफार्मर से उस एरिया के अंतिम छोर पर बिजली का वोल्टेज बिल्कुल ही कम रहता है वहां पर दूसरा वितरण ट्रांसफार्मर लगाकर उस एरिया की विद्युत आपूर्ति को सुधारा जा सकता है। आरडीएसएस योजना के तहत अतिरिक्त डीटीआर लगाने के साथ केबलिंग, नए ट्रांसफार्मर लगाने व सब स्टेशन बनाने का काम हो रहा है।

माली ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के 21 ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया गया जहां मोहल्लेवासियों को ऐसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। कालुबास में भवानीशंकर हौद एवं पाराशर मंदिर के पीछे, बिग्गाबास में राजकीय रूपा देवी स्कूल के पास एवं दशहरा मैदान के पास, मोमासर बास में सेसोमूं स्कूल के पीछे, आडसर बास में गोपाल गौशाला के पास एवं संस्कार स्कूल के पास सहित 21 जगहों पर आरडीएसएस के अंतर्गत नए वितरण ट्रांसफार्मर लगाए गए है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ के बीड़ के प्रति राज और काज संवेदनहीन, स्वार्थ की राजनीति कर रही बहुमूल्य धरोहर को छिन्न-भिन्न और खुर्द -बुर्द :- डॉ. चेतन स्वामी

Leave a Comment