The Khabar Xpress 21 जून 2025। राष्ट्र निर्माण में समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के उद्देश्य से श्री सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम “व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह” का आयोजन आगामी 22 जून 2025 (रविवार) को सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल, उदयपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में स्व. भण्डारी जी एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विशिष्ट योगदान” विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह कार्यक्रम न केवल विचारों का मंच बनेगा बल्कि उन समर्पित कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक निष्ठा और सेवा के साथ कार्य किया।
इस विशेष कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद जी सारस्वत सहित राजस्थान के 18 विशिष्ट कार्यकर्ताओं को विशिष्टजन सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल बाबाजी मुख्य वक्ता होंगे। केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
विधायक ताराचंद सारस्वत के सम्मान को पार्टी के अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, महेन्द्र सिंह तंवर, गिरधारीलाल गोदारा, नरेश मोट, सांवरमल शर्मा, मनोज कायल सहित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों ने गौरव का विषय बताते हुए हर्ष व्यक्त किया है।