




The Khabar Xpress 16 जून 2025। गत शनिवार को घोषित नीट यूजी के परिणामों में क्षेत्र के अनेक युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अपने क्षेत्र, परिवार व समाज का मान बढ़ाया। इसी सफलता को दोहराया है हमारे कस्बे की प्रवासी होनहार प्रतिभा आनिया सोमाणी ने। आनिया कस्बे के आडसरबास निवासी लक्ष्मीनारायण झलारिया की नातिन और कालुबास के रामगोपाल सोमाणी की पौत्री हैं। जो अपने माता-पिता सुनीता पवनकुमार सोमाणी के साथ सूरत प्रवास कर रही है। आनिया ने नीट यूजी में अपने प्रथम प्रयास में ही 6196 रैंक हासिल कर अपने परिवार और कस्बे को गौरवान्वित किया है। सुनीता पवन सोमाणी ने बताया कि आनिया की प्रारंभिक शिक्षा सूरत में ही हुई है और उसने अपने इंस्टिट्यूट में 10वां स्थान हासिल किया है। आनिया की सफलता पर उसके ननिहाल श्रीडूंगरगढ़ में खुशियों का माहौल है। सभी उनको शुभकामनाएं दी रहे है।

