The Khabar Xpress 03 जून 2025। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका को सराहा जाए ऐसे अवसर शायद ही आते है। ये नगरपालिका अपनी एक्टिविटीज से हमेशा से ही विवादों में रही है इसलिए जब कोई इसे सराहे तो खबर तो बनती ही है। जैसा कि सभी को ज्ञात है कि आज सुबह हुई झमाझम ने कस्बे के मुख्य बाजार सहित निचले इलाकों में जलभराव कर दिया था। सोशल मीडिया पर भी कस्बे में जलभराव के वीडियो और फोटोज अपलोड हुए थे और हर बार की तरह आमजन ने अपनी भड़ास भी निकाली थी, लेकिन इस बार हमेशा की तरह हुआ भी नहीं। बारिश के आते ही श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर के नेतृत्व में सफाईकर्मी जुट गए कस्बे के मुख्य बाजार और निचले इलाकों में। विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा के सुपरविजन में सबसे पहले कस्बे के मुख्य बाजार गांधी पार्क के पास, श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल, स्टेट बैंक से पानी निकासी को टारगेट किया गया और परिणाम बहत बेहतर रहा। हालात ये हुए कि बारिश के घण्टे भर में ही जहां पानी भरा हुआ था वो जगह सामान्य थी।

कस्बे के हॉस्पिटल पर आवागमन शुरू हुआ तो पुस्तकालय एवं गांधी पार्क के पास भरा हुआ पानी भी नगरपालिका कर्मियों द्वारा साफ कर दिया गया। नगरपालिका द्वारा जाम हो चुके ड्रेन चेम्बर्स की भी सफाई लगातार जारी रखी। साथ ही जिन गलियों में पानी भरा रहता था वहाँ टैंकर लगाकर खाली करवाया गया। जय हनुमान मेडिकल के प्रोपराइटर रमेश तावणियाँ ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हॉस्पिटल रोड पर फैला बरसाती पानी की निकासी बारिश के तुरंत बाद हो गयी। आरटीआई एक्टिविस्ट ललितसिंह ओड ने श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के सफाईकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्य बाजार में ऐसे भी हालात होते थे कि आमजन के बारिश में सड़कों पर निकलना ही मुश्किल भरा होता था लेकिन आज वही सड़के साफ नजर आ रही है।

