The Khabar Xpress 01 जून 2025। राजस्थान जी भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का आज जयपुर से बीकानेर जाते वक्त भाजपा कार्यालय में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया। विधायक ताराचंद सारस्वत एवं श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने शॉल और साफा पहनाकर कर उपमुख्यमंत्री बैरवा का स्वागत किया।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार जनहित में लगातार विकास कार्य कर रही है और प्रत्येक क्षेत्र को समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे सतत प्रयासरत हैं।

वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन को राहत और सुविधा प्रदान करना है, और इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व राजस्थान निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है।

इस दौरान बीकानेर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाईं, श्रीडूंगरगढ़ भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, पुर्व जिलापरिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, युवा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ, पं गोपाल शास्त्री व्यास, संजय शर्मा, पार्षद विक्रमसिंह शेखावत, पार्षद भरत सुथार, पार्षद रामसिंह जागीरदार, चाँदरतन सेठिया, रतनसिंह राठौड़ केऊ, रोशन छींपा, हेमराज भादानी, महेश राजोतिया, संदीप कायल, मदन सोनी, जगदीश गुर्जर, सांवरमल सारस्वत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा का स्वागत किया।
