The Khabar Xpress 26 मई 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के प्रताप बस्ती वार्ड 15-16 में कल रविवार देर रात विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया जिससे वार्डवासियों को पूरी रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ी। पार्षद विक्रमसिंह शेखावत ने बताया कि देर रात जले ट्रांसफार्मर ने आमजन की नींद में खलल डाल दिया। लोगो को बिना बिजली ही पूरी रात गुजारनी पड़ी। सुबह श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत को सूचना दी गयी तुरंत बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सुबह जल्दी पहुंचकर ट्रांसफार्मर को बदला। विद्युत विभाग के दीनदयाल माली सहित विद्युतकर्मियो ने सुबह जल्दी इस ट्रांसफार्मर को बदलकर मोहल्लेवासियों को निजात दिलाई। पार्षद विक्रमसिंह शेखावत सहित मोहल्लेवासियों ने विधायक का आभार जताया।
देर रात को जला ट्रांसफार्मर, विधायक के संज्ञान पर सुबह आई राहत
Published on: May 26, 2025


