



The Khabar Xpress 01 जनवरी 2025। पूरा विश्व जहां नए साल का स्वागत करने में लगा हुआ है। वही श्रीडूंगरगढ़ में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। श्रीडूंगरगढ़ में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर की नित नई कहानियां बाहर आ रही है। जहां कुछ युवा ट्रॉमा सेंटर के निर्माण में हो रही देरी और क्षेत्र में होने वाली दर्दनाक घटनाओं के इलाज बेहतर हो इसके लिए इस ठिठुरती सर्दी में उपखण्ड कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ के आगे बैठे है। धरना क्यों है ? इस बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन किसके खिलाफ है ? ये असमंजस में है। क्योंकि प्रशासन कह रहा है कि दानदाता सरकारी नॉर्म्स के आधार पर बना नहीं रहे, तो दानदाताओं की तरफ से अफवाह आती हैं कि हम तो बनाने के लिए तैयार है परंतु बेसमेंट की पहले बात नहीं हुई थी इसलिए हम इसका निर्माण पूर्व नक्शे पर आधारित ही बनायेंगे। वही श्रीडूंगरगढ़ विधायक कह रहे है कि दानदाताओं और विभाग के बीच का मामला है। जनहित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्दी होना चाहिये। कोई भी इन धरनार्थियों की सुध नहीं ले रहे।
ट्रॉमा नहीं ये ड्रामा है
The Khabar Xpress के हाथ एक पत्रावली लगी है जो पूर्व विधायक और दानदाताओं के बीच का है। 1 अगस्त 2023 को लिखे पत्र से ये सामने आया है कि दोनों दानदाताओं ने पुर्व विधायक को ट्रॉमा सेंटर निर्माण लागत की सहमति दी है लेकिन जो सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक है वो है इस ट्रॉमा सेंटर निर्माण की लागत राशि की सहमति। उस पत्र में स्पष्ट रूप से दोनों ही दानदाताओं ने लिखा है कि ट्रॉमा सेंटर के ब्लॉक ए जिसका निर्माण रामकिशन श्री किशन बाहेती जन कल्याण फाउंडेशन कोलकाता द्वारा करवाया जाएगा जिसकी लागत 5.0 करोड़ होगी जो कि ट्रस्ट द्वारा वाहन की जाएगी।
ब्लॉक बी जिसका निर्माण पवन प्रकाश चांडक जन कल्याण फाउंडेशन कोलकाता द्वारा करवाया जाएगा जिसकी निर्माण लागत 5.0 करोड़ होगी जो कि ट्रस्ट द्वारा वाहन की जायेगी।

हालांकि The Khabar Xpress इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इस पत्र के पीछे कोई राज छुपा हो सकता है ? जिसके कारण आज ये स्थिति बनी हुई है। दानदाताओं द्वारा जब निर्माण सहमति ही 10 करोड़ की दी गयी थी तो ये 40 करोड़ का बजट कौन वहन करता ?
कहीं न कहीं दानदाताओं और पूर्व विधायक ने आमजन के हितों पर कुठाराघात किया है और अपनी राजनैतिक रोटियां सेकी गयी है। नहीं तो क्या कारण हो सकता है कि इस धरने से भी पूर्व विधायक द्वारा कन्नी काटी जा रही है।

वर्तमान विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा मुद्दा
श्रीडूंगरगढ़के वर्तमान विधायक ताराचंद सारस्वत ने सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गत दिनों मुलाकात कर इस विषय मे चर्चा भी की साथ ही ट्रॉमा सेंटर का निर्माण सरकार द्वारा करवाया जाए इसके लिए भी प्रयास किया।
ट्रॉमा सेंटर निर्माण के रोज नए राज सामने आ रहे है। अब आगे भविष्य में क्या गुल खिलेगा ये तो समय के गर्भ में ही है।
नया साल आप सभी को मुबारक हो

