



The Khabar Xpress 11 अक्टूबर 2024। एकतरफा मुकाबले में लाडनूं डीडवाना ने मंडावा को 46 रनों से फाइनल में मात देकर राईन समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया। गुरुवार देर रात्रि सम्पन्न हुए फाइनल मुकाबले में लाडनूं डीडवाना ने पहले बालेबाजी की और 103 रन बनाए जवाब में मंडावा टीम सिर्फ 56 रन ही बना पाई। इस एकतरफा मुकाबले को लाडनूं डीडवाना ने 46 रनों से जीत लिया।

रात्रिकालीन इस पूरे आयोजन का लुत्फ श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं ने देर रात तक उठाया। प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान से राईन समाज की टीमो ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच में 4 विकेट लेकर इरफान डीडवाना मेन ऑफ द मैच रहे तो 10 विकेट लिए और 100 रन बनाकर सोयब मंडावा मेन ऑफ द सीरीज बने। उपविजेता और विजेता दोनों खिलाड़ियों का सम्मान किया गया साथ ही खिलाड़ियों पर हर चोक्के-छक्के व विकेट पर उपहारों की बरसात हुई।

आयोजन में इनकी रही उपस्थिति
श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, परकधन प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, भरत कायल, महैह झंवर, नवरतन राजपुरोहित तोलियासर, आरीफ बहलिया, राजेश जी शर्मा, असगर, सदाम तंवर, अजीज जी, हनीफ सहित कस्बे के गणमान्यजनों की उपस्थिति पूरे आयोजन में रही।

आयोजन में मुख्य सहयोगकर्ता
कादर राईन, इकबाल राईन, चांद राईन, शरीफ LK. मुन्ना, साजिद राईन, यूसुफ राईन, इमरान सानु, असलम राईन, बाबूलाल, याकूब, राजू बॉस, आरीफ राईन, साहिल AG, इमरान AG, इमरान बाबा, जमील, एवं समस्त राईन परिवार का खास सहयोग रहा।
इनका हुआ सम्मान
पूरे आयोजन में अपनी जानदार जॉली अंदाज में अंपायरिंग से दर्शकों का मन मोहने वाले पप्पू पटाखा पंजाबी और राजू धोबी, गज्जु माली, रफीक गुरु, अनिल सेवग सहित अपने अनोखे अंदाज से कमेंट्री कर रहे सोनू मुग़ल व शकील, स्कॉरर अक्षत पारीक के साथ पूरे आयोजन का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण करने वाले बिकानेर लाइव के हुक्मीराम का सम्मान किया गया।


