



The Khabar Xpress 08 अक्टूबर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज मंगलवार 08 अक्टूबर की प्रमुख खबरे एक साथ.. खबरें दिन भर की
डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।
प्रमुख खबरें
श्रीडूंगरगढ़ में मोबाइल वेटरनरी यूनिट कॉल सेंटर का हुआ लोकार्पण
पशुओं को होगा लाभ, पशुपालकों को मिलेगी राहत: विधायक

श्रीडूंगरगढ़ के पशुपालन विभाग के खंड कार्यालय में मोबाइल वेटरनरी यूनिट के हेल्पलाइन नंबर 1962 का लोकार्पण विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने किया। केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत राजस्थान में 536 मोबाइल वेटरनरी यूनिट से पशुपालकों को उनके घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ ब्लॉक में 3 मोबाइल वेटरनरी यूनिट शिविर लगाकर पशुपालकों को सेवाएं दे रही हैं। अब 1962 कॉल सेंटर प्रारंभ होने पर पशुपालकों को उनको दरवाजे पर ही पशु चिकित्सा सेवा मिल सकेंगी। इस पर फोन कर पशुपालक इन सेवाओं का लाभ ले सकेगा। प्रत्येक मोबाइल यूनिट के लिए एक पशु चिकित्सा अधिकारी, एक तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मी तथा एक ड्राइवर कम पशु परिचालक की व्यवस्था की गई है। कॉल सेंटर में 10 पशु चिकित्सकों और तकनीकी पशु चिकित्सा कर्मियों के दल को नियोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कॉल सेंटर के माध्यम से सामान्य रोगों के उपचार हेतु टेली मेडिसिन व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान विधायक श्री सारस्वत ने कहा है कि राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। जाए मूक प्राणी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे तथा वहीं पशुपालकों को भी राहत मिलेगी।

उपखण्ड अधिकारी सुश्री उमा मितल ने इस योजना को पशुपालकों के लिए वरदान बताया। ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ ऑफिस डॉ. उत्तम भाटी नेधन्यवाद ज्ञापित किया l डॉ. सुभाष घारू ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में गोपाल गौशाला मंत्री जगदीश स्वामी, महेश राजोतिया, सत्यनारायण स्वामी, रजनीकांत सारस्वत, डॉ. जफर, डॉ दीनू खान, डॉ रुचि ,पशुधन निरीक्षक उदय सिंह बाना, सुमित पूनिया, सुभाष, टीना शर्मा और ममता आदि मौजूद रहे।

68वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर ने हासिल किया कांस्य पदक

पीएम श्री शहीद भेरूराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूंडरू में चल रही 68वीं राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। बीकानेर टीम का नेतृत्व करते हुए राहुल दानोदिया अध्यापक सावंतसर ने बताया कि टीम ने अपने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। बीकानेर टीम के दल प्रभारी सावंतसर के वरिष्ठ अध्यापक कमलेश रोलन व सेरूणा के धनराज गोदारा रहे। कोच जगराम गोदारा पीटीआई सांवतसर व अशोक कुमार जांगिड़ पीटीआई हंसासर की अगुवाई ने टीम ने अपने लीग के सभी मैच जीत कर सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
शराब माफियाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ जारी धरने पर आज 37वें दिन वार्ता करने पहुंचे अधिकारी

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गांव में अवैध शराब ठेके कारोबार के खिलाफ चल रहे धरने के आज 9 अक्टूबर को 37वें दिन श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन से नायब तहसीलदार महावीर सिंह, हल्का गिरदावर शंकर लाल जाखड़ धरनास्थल पर ग्रामीणो से वार्ता के लिये पहुंचे।जहां पर उन्होंने शराब ठेके का मुआयना किया। जिसमे अधिकारियों ने पाया की शराब की दुकान पर ठेकेदार का नाम अनुज्ञाधारी व अनुज्ञा पत्र संख्या व तारीख आदि की जानकारी का सूचना बोर्ड भी दुकानदार ने नही लगा रेखा है। शराब की दुकान की लोकेशन की भी जानकारी नहीं मिल पाई कि ठेका रिहायशी पट्टे पर है या कॉमर्शियल पट्टे पर है। इसके अलावा शराब की दुकान हनुमानजी के मन्दिर पास स्थित है और नजदीक ही स्कुल व स्कुल का खेल मैदान स्थित है। ग्रामीणों ने गैर कानूनी शराब ठेके के खुलने पर अधिकारियों के समक्ष रोष प्रकट किया। लोगों ने गैर कानूनी शराब ठेके के विरुद्ध गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए अधिकारियों के सामने एक स्वर में अवैध शराब की दुकान को तुरन्त हटाने की मांग की। ग्रामवासियों एवं युवाओं ने तुरंत निर्णय न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। आज धरने पर एडवोकेट वोकेट श्याम सुन्दर आर्य, सरंपच रामचन्द्र चोटिया, पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया, पुर्व सरपंच बजरंगलाल चोटिया, पूर्व सरपच तिलोक, आदुसिंह, लिछमणसिंह, भेराराम, मोहन नाई गोवालाराम, प्रभुराम चोटिया, वार्ड पंच मुनिराम, रामकरण साहु तोलाराम, भेराराय नोरगलाल चोटिया, रामुराम, भंवरलाल, बलवीर, भागीरथ, तेजाराम मेघवाल, ताजाराम मेघवाल, श्यामसिंह, भरत सिंह, मोहनराम, लालचंद, केसराराम कुसलाराम, हनुमानाराम मुनीराम, मनफूल, भैराराम, किशनाराम चोटिया, मांगीलाल, खिराजाराम आदि धरनास्थल पर मौजूद रहे ।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई अचानक बारिश से किसानों को हुआ लाखों का नुकसान

मोठ-मूंग की फसल बिजाई से लेकर पकाव तक अच्छी रही लेकिन फसल काटकर घर लाने के पहले ही क्षेत्र में आज हुई तूफानी बारिश ने पानी फेर दिया। उदरासर के किसानो ने बताया कि पूरी सीजन में फसल पर मेहनत कर, दवाई खाद छिड़ककर फसल पकने तक इंतजार किया जाता है। लेकिन आज प्राकृतिक आपदा से फसल तबाह हो गई हैं। वहीं खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी के साथ बारिश होने से विशेषकर मोठ, मूंग, बाजरा की फसल जमींदोज हो गई। साथ ही तेज अंधड़ चलने से कई गांवों में पेड़ गिर गए। बारिश व तेज हवा के बाद नुकसान होने पर किसानों ने सरकार से सर्वे कर मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है कि खरीफ की फसलें अब पकाव पर है। ऐसे में बारिश व तेज हवा से इनको नुकसान हुआ है। विदाई होते मानसून की अचानक बारिश ने उदरासर के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। क्षेत्र में तकरीबन 45 मिनट बहुत भारी बरसात हुई और साथ मे चने के आकार के ओले पड़े जिससे पक्की हुई मोठ, मूंग, बाजरी की फसल बर्बाद हो गई और कटी हुई फसल में जल भराव हो गया। गांव के युवा पवन सारस्वत उदरासर ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों के नुकसान का जल्द आंकलन करके उनके नुकसान का मुआवजा दिया जावे।


