



The Khabar Xpress 08 अक्टूबर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज मंगलवार 08 अक्टूबर की प्रमुख खबरे एक साथ.. खबरें दिन भर की
प्रमुख खबरें…
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिटः श्रीडूंगरगढ़ के छह भावी निवेशकों ने 20 करोड़ के निवेश की जताई सहमति, 300 को मिलेगा रोजगार, विधायक ताराचंद सारस्वत की मांग पर कालू रोड पर रीको के लिए जमीन चिह्नित

बीकानेर, 8 अक्तूबर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेट समिट के जिला स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई। इस दौरान विधायक श्री ताराचंद सारस्वत मौजूद रहे। श्री सारस्वत ने कहा कि व्यापारी वर्ग को रीको के औद्योगिक क्षेत्र और सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले, इसके हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ रीको क्षेत्र की स्थापना की मांग विधानसभा में रखी गई। इसके बाद कालू रोड पर रीको औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन चिन्हित की गई है। जल्द इसके विकास के लिए कार्य शुरू होंगे।
उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल ने बताया कि इस दौरान रीको के लिये जमीन आवंटन, रीको विकास कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों पर चर्चा हुई। रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा ने रीको और जिला उद्योग एवं वनिजय केन्द्र के उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार ने समिट से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिट 9 से 11 दिसम्बर तक जयपुर में होगी। इससे पूर्व जिला स्तरीय समिट का आयोजन 13 नवंबर को लक्ष्मी निवास पैलेस में होगा। इसके संबंध में जिले के निवेशकों को निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में श्रीडूंगरगढ़ के छह निवेशकों ने 20 करोड़ रुपये के निवेश की सहमति जताई है। इससे लगभग तीन सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर पारीक, भँवर लाल सारण, रजनीकांत सारस्वत, नौरंग नाथ सिद्ध, सुल्तान नाथ सिद्ध, मूलाराम सहू, रामदयाल बाना, विजय कुमार सेवग, ओमप्रकाश बाना, दुर्गाराम महिया, कानाराम तरड़ मौजूद रहे।
लूणकरणसर के चार निवेशक व्यय करेंगे 11 करोड़
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को लूणकरणसर में भी बैठक आयोजित हुई। इस दौरान चार भावी निवेशकों द्वारा 11 करोड़ का निवेश करते हुए 50 लोगों को रोजगार की सहमति दी गई।
अवैध जल कनेक्शन एवं पेयजल दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में अवैध जल कनेक्शन व पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसी श्रृंखला में जिले में अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित के निर्देशानुसार उपखंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा संबंधित क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन को चिन्हित कर विच्छेद करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त अवैध जल कनेक्शन व पेयजल का दुरूपयोग करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाते हुए शास्ती भी आरोपित की जाएगी।
13 अक्टूबर को रवाना होगा सालासर पैदल यात्री संघ

सालासर पैदल यात्री जय श्री राम संघ मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़ से 13 अक्टूबर को सायं 4:15 पर रवाना होगा। इसकी जानकारी देते हुए रामप्रताप सारस्वत ने बताया कि आज जयश्रीराम सालासर पैदल यात्री संघ की बैठक अध्यक्ष हंसराज प्रजापत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संघ की यात्रा सम्बंधित जिम्मेदारियां संघ सदस्यों को आवंटित की गई। कोषाध्यक्ष राजेश सारस्वत ने बताया कि संघ 13 अक्टूबर को शाम 4:15 बजे गाजे बाजे, ढोल नगाड़ों और सजीव झांकियों के साथ कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए सालासर प्रस्थान करेगा। इस दौरान राज बोरावड़, रमेश प्रजापत, लीलाधर सैनी, योगराज प्रजापत, तुलसीराम प्रजापत, मूलाराम प्रजापत, गोविन्द सैनी सुभाष प्रजापत सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
विप्र सेना ने किया श्रीडूंगरगढ़ तहसील कार्यकारिणी का विस्तार

आज मंगलवार 8 अक्टूबर को ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ श्रीडूंगरगढ़ की तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें संभाग अध्यक्ष हरिगोपाल उपाधाय, राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजड़ा, बीकानेर संभाग प्रभारी पवन सारस्वत, देहात जिलाध्यक्ष बीकानेर राजकुमार सारस्वत, युवा प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष बीकानेर मुरली सारस्वत की अनुशंसा से श्री डूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष विनीत तावणियां ने निम्न पदाधिकारियों की नियुकी की जिसमें अमित पारीक को तहसील महामंत्री, एड. जयपाल सारस्वत को तहसील महामंत्री, शुभम शर्मा को उपाध्यक्ष, अनिल खंडेलवाल को सचिव, कपिल मोट को संगठन मंत्री, बजरंगलाल शर्मा को प्रचार मंत्री नियुक्त किया।
विधायक ने जलदाय विभाग की सर्वे टीम को शहरी क्षेत्र में जल आपूर्ति लाइने-पानी की समस्या को चिह्नित करके दुरुस्त करने के दिए निर्देश

गत दिनों में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने जलदाय विभाग के मंत्री को क्षेत्र में आ रही पानी की समस्या से अवगत करवाया था, उसी को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता के निर्देशन में नगरीय जल आपूर्ति की सर्वे टीम आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। जिसकी मीटिंग विधायक सारस्वत ने लेते हुए जेईएन बजरंग पडिहार और सर्वे टीम को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र की पानी सप्लाई की समस्या को चिन्हित करते हुए सप्लाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सारस्वत ने शहरी जल जीवन प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने, पुराने पाईप लाईन का सर्वे करने व उनको पूर्ण रूप से बदलने, पुरानी क्षतिग्रस्त टंकी, हौद व पम्प हाउस इत्यादि का नवीनीकरण करने सहित सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र का सुव्यवस्थित सर्वे कर सुचारू करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन लीलाधर बोथरा, ओबीसी जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई, पार्षद जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, महेश राजोतिया, ओम प्रकाश फुलभाटी, भवानी प्रकाश तावणियां, रजनीकांत शर्मा, अर्जुनराम आदि मौजूद रहे।
ए.जी. मिशन इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य ने किया सपत्नीक नवरात्रि पर्व पर कन्या पूजन

आज ए. जी. मिशन इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रजनीश कौशिक तथा उप प्रधानाचार्य श्री मति सुनीता कौशिक द्वारा कन्या पूजन किया गया तथा विद्यालय में 151 कन्याओ को भोजन करवाया गया। भोजन के पश्चात डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र छात्राओं नें हिस्सा लिया।

हरियाणा में भाजपा विजय पर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय पहुंच कर दी बधाई

हरियाणा चुनावो में भाजपा की विजयी हैट्रिक पर श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा, राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को हरियाणा जीत की शुभकामनाएं दी और मुंह मीठा करवाया। सुथरबक निजी सचिव नवरतनराजपुरोहित ने बताया कि राज्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओ से मुलाकात की और सभी को हरियाणा में लगातार तीसरी विजय की बधाईयां दी। राज्यमंत्री ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर हरियाणा की जनता ने विश्वास बनाये रखा है और प्रधानमंत्री के विकासपरक कार्यो को जीत में बदला है।


