



The Khabar Xpress 07 अक्टूबर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज सोमवार 7 अक्टूबर की प्रमुख खबरे एक साथ.. खबरें दिन भर की
प्रमुख खबरें
क्वानकिडो स्टेट चैम्पियनशिप बीकानेर में सम्पन्न, बीकानेर जिले ने ओवरऑल चेम्पियन ट्राॅफी पर किया कब्जा, जीते 57 गोल्ड, 05 सिल्वर व 03 ब्रोंज सहित कुल 65 स्टेट मेडल

छठी राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप जस्सुसर गेट स्थित मोहता जसवंत सिंह भवन बीकानेर में आयोजित की गई।
क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने मेडल सेरेमनी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि वियतनामी मार्शल आर्ट्स क्वानकिडो खेल राजस्थान प्रदेश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले चयनित महिला एवं पुरुष नवंबर माह में इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगें।
इससे पहले स्टेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ बीकानेर जिला ओलंपिक संघ जिलाध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा व जिला महामंत्री माणकचंद व्यास, भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, अभाविप खेलो भारत जोधपुर प्रांत संयोजक हिमांशु सारस्वत ने गायत्री माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीकानेर ओलंपिक संघ जिलाध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडियों में अनुशासन, विनम्रता, परिश्रम, लग्न और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास खेलों से होता है। इन्हीं गुणों से खिलाड़ियों को सफलताएं प्राप्त होती है और वे देश समाज का नाम रोशन करते हैं। महासचिव मानकचंद व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल उपलब्धियों में बीकानेर के खिलाड़ियों का भी नाम गौरव से लिया जाता है। ये सब खिलाड़ियों और उनके कोचेज की मेहनत का प्रतिफल है।
आयोजन सचिव एवं स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत ने बताया कि क्वानकिडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 05 वर्ष से 70 वर्ष तक की पीवी, चिल्ड्रन, सब-जुनियर, कैडेट, जुनियर, सीनियर केटेगरी एवं 45 वर्ष से अधिक के मास्टर केटेगरी के 18 जिलों के 132 महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 57 गोल्ड, 05 सिल्वर व 03 ब्रोंज मेडल सहित कुल 65 स्टेट मेडल के साथ बीकानेर जिले के खिलाड़ियों ने ओवरऑल फर्स्ट चैम्पियन ट्राॅफी पर कब्जा किया। वहीं श्रीगंगानगर जिला 15 गोल्ड व 09 सिल्वर सहित कुल 24 स्टेट मेडल के साथ सेकंड ट्राॅफी तथा हनुमानगढ़ जिले ने 14 गोल्ड, 01 सिल्वर व 01 ब्रोंज सहित कुल 16 स्टेट मेडल के साथ ओवरऑल थर्ड ट्राॅफी पर कब्जा किया। मेडल सेरेमनी और पुरस्कार वितरण समारोह में श्री नेहरू शारदापीठ पीजी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रशांत बिस्सा, उप प्राचार्य गौरीशंकर, अभाविप बीकानेर विभाग संगठन मंत्री अरविंद कुमार ने विजेताओं को मेडल व ट्राॅफी प्रदान की वहीं विभिन्न जिलों से पधारे डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, ओफिशियल तथा रेफरीज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि क्वानकिडो खेल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एआईयु तथा स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया में प्रमुखता से खेला जाता है। आयोजन समिति स्वागताध्यक्ष शोभा सारस्वत ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।

केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में दिशा की बैठक आयोजित, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे अंतिम छोर के व्यक्ति तकः श्री मेघवाल

केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान मेघवाल ने केन्द्र सरकार प्रवर्तित 37 योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि जल जीवन मिशन, केन्द्र सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। जिला कलक्टर द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। जल जीवन मिशन से जुड़े कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हों। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभ से वंचित ढाणियों का सर्वे करवाया जाए। योजना के द्वितीय फेज के तहत इनमें मार्च 2025 तक विद्युत कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीएम-सूर्या और पीएम-कुसुम योजना की प्रगति भी जानी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीआरआईएफ की सड़कों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के तहत स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में जाना और कहा कि संस्थागत प्रसव में और अधिक सुधार लाने के प्रयास करें। उन्होंने राज्य सरकार की मां बाउचर योजना के तहत पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों की सूची का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की बजट घोषणाओं में स्वीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण और संस्थान क्रमोनयन से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करवाएं। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल के सौ वर्ष पूर्ण होने पर इसे पीजीआई जैसे केन्द्र के रूप में स्वीकृत करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शहरी क्षेत्र के आवासहीन परिवारों का सर्वे करने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें नॉर्म्स के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया जा सके।
केंद्रीय मंत्री ने अमृत 2.0 के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की और कहा कि श्रीडूंगरगढ़, नोखा, खाजूवाला, लूनकरणसर और नापासर नगर पालिकाओं के लिए अमृत के तहत भी प्रस्ताव बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि बीकानेर में वयोश्री योजना के तहत शिविर लगाया जाए। उन्होंने मनरेगा के तहत जिले की स्कूलों की चारदीवारी और शेड निर्माण नवाचार की सराहना की। गांवों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
केंद्रीय मंत्री ने जिले में ड्राई पोर्ट की स्थापना और गैस पाइप लाइन सहित सिरेमिक हब की संभावनओं पर चर्चा की और इस संबंध में भावी कार्ययोजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र सरकार के मंत्रियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री से सतत संवाद किया जा रहा है। उन्होंने महाराजा गंगा सिंह द्वारा गंगनहर के शिलान्यास के सौ वर्ष पूर्ण होने पर अगले साल बीकानेर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य करने के पश्चात् संबंधित संवेदक सड़कों पुनः दुरूस्त करवाए। मां बाउचर योजना की प्रगति पर संतोष जताते हुए उन्होंने इसके और अधिक प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत पूर्ण कार्यों का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बने समस्त सामुदायिक शौचालय क्रियाशील रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। गोदारा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके लिए सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें।
इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास और महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित मौजूद रहे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में किए जा रहे नवाचारों और उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष और नगर विकास न्यास सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों अपने विभागों की प्रगति से अवगत करवया। बैठक में दिशा समिति के सदस्य दिलू खान कोहरी, मांगीलाल मेघवाल और अजमल राम भील मौजूद रहे।
विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिए कांग्रेसी युवा पहुंचे जयपुर

राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां आरम्भ कर दी है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक्टिव अपने सभी कार्यकर्ताओं को आज जयपुर बुलाया। इसजी कलडी में श्रीडूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा के निर्देश अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी राजेश मण्डा व सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष राजन मुंड जयपुर पहुंचे। मंडा और मुंड ने जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया एव डिजिटल प्लेटफॉर्म्स विभाग प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। जिसमे प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत सहित अनेक कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की। सुप्रिया श्रीनेत ने इस विधानसभा उपचुनावों में भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये अपने सोशल मीडिया योद्धाओं को तैयार रहने के लिये कहा।

श्रीडूंगरगढ़ में मिसिंग लिंक कालू रोड से पूनरासर वाया समंदसर सहित प्रदेश में 1725 करोड़ रूपये की लागत की 1508 किमी. सड़कें-पुल निर्माण स्वीकृत
उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने प्रदेश में 1725.73 करोड़ रूपये की लागत की 1508.48 किमी. नई सड़कों के निर्माण, चौड़ाईकरण एवं पुल निर्माण व अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बजट घोषणा 2024-25 के क्रम में यह स्वीकृति जारी की गई हैं।सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही इन कार्यों के टैण्डर जारी कर यह निर्माण कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश को सड़क नेटवर्क के मामले में देश में नम्बर वन बनाना है। मजबूत सड़क नेटवर्क से प्रदेश के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में प्रगति होगी। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने उपमुख्यमंत्री का श्रीडूंगरगढ़ मिसिंग लिंक रोड की वित्तिय स्वीकृति जारी करने के लिए आभार जताया।
बीकानेर में बनेंगी यह सड़कें
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बीकानेर में 51 किलोमीटर सड़क कार्य के लिए 30.90 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत श्रीडूंगरगढ़ में मिसिंग लिंक कालू रोड से पूनरासर वाया समंदसर तक 22 किलोमीटर लम्बी सड़क के लिए 7.70 करोड़ तथा खाजूवाला में 682 आरडी पूगल से आडूरी होते हुए मकेरी सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के 29 किलोमीटर लम्बे कार्य के लिए 23.20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
रोटरी राज्यस्तरीय राजस्थानी भाषा-साहित्य पुरस्कारों की घोषणा
“कला डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार” डॉ. मदन केवलिया को

रोटेरी क्लब बीकानेर की ओर से राज्यस्तरीय राजस्थानी भाषा-साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की गई है। रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील सारड़ा ने बताया कि प्रथम राजस्थानी पुरस्कार 51000/- (इक्यावन हजार रुपए) का ‘कला डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार” राजस्थानी और हिन्दी के प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया को अर्पित किया जाएगा। डॉ. मदन केवलिया हिन्दी, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, अंग्रेजी और ब्रज भाषा के जानकार विद्वान हैं। डॉ. केवलिया ने विभिन्न विधाओं में लगभग 22 पुस्तकों का लेखन तथा संपादन किया है। वे 21 पी.एच.डी व 90 लघु शोध प्रबन्धों का निर्देशन कर चुके हैं। उन्हें अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मान व पुरस्कार दिया जा चुका है। आकाशवाणी व दूरदर्शन से आपकी रचनाओं का अनेक बार प्रसारण हो चुका है।
रोटरी क्लब प्रान्त 3053 के पी.डी.जी. अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राजस्थानी भाषा का ‘‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार” रामगढ़, नोहर के लेखक पूर्ण शर्मा ‘पूर्ण’ के कहानी संग्रह ‘‘बनाम गांधी’’ को दिया जायेगा। पूरण शर्मा के 4 राजस्थानी में कहानी संग्रह, एक राजस्थानी उपन्यास, एक कविता संग्रह तथा एक राजस्थानी अनुवाद छप चुका है। आपको भी केन्द्रीय तथा राजस्थानी अकादमी के अलावा अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं।
ब्रज उर्मि अग्रवाल राजस्थानी पद्य पुरस्कार ‘‘राजस्थानी के प्रतिष्ठित कवि गीतकार कैलाश मंडेला शाहपुरा के गीत संग्रह ‘‘हेली सुणजे ए’’ पुस्तक को घोषित हुआ है। आपकी भी ‘मण्डाण’, ‘पता नहीं’, कुरल काव्य, ‘‘ढोला मारु का दोहा’’, किशोर गीत नामक पुस्तकें छप चुकी हैं। आपको राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का सांवर दईया पैली पोथी पुरस्कार तथा केन्द्रीय साहित्य अकादमी का अनुवाद पुरस्कार भी मिल चुका है।
श्री अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राजस्थानी बाल साहित्य का प्रथम पुरस्कार लक्ष्मणगढ़ सीकर की महिला लेखिका विमला महरिया ‘‘मौज’’ की बाल कविता की पोथी ‘जादूगारी पोथी’ को दिया जायेगा।
श्री गुप्ता के अनुसार रोटरी क्लब, बीकानेर के राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण समारोह आगामी 27 अक्टूबर, 2024 को रोटरी क्लब सभागार में होगा। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नती प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

