



The Khabar Xpress 29 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ कस्बे के युवा जलगाँव प्रवासी तुषार चोरडिया का अंतर्राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट मैच सीरिज 2024 मे चयन हुआ है। श्रीडूंगरगढ निवासी जलगाँव प्रवासी तेरापंथी सभा, जलगाँव के उपाध्यक्ष नोरतमल चौरडिया के बड़े सुपुत्र तुषार चौरडिया का इंटरनेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट मैच सीरीज 2024 में खेलने के लिए चयन हुआ है।
मालदीव में आयोजित होने वाली ये श्रृंखला 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक खेली जायेगी
तुषार चोरडिया ने हैदराबाद, दिल्ली एवं दुबई में कोच की ट्रेनिंग ली हैं। तुषार जलगाँव शहर के प्रतिष्ठित एम.जे. कॉलेज व कवियित्री बहिणाबाई चौधरी उतर महाराष्ट्र विद्यापीठ में क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं तथा गुवाहाटी (असम) में बीसीसीआई आयोजित विज्जी ट्राफी ( लिस्ट- A) वेस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट मे अपनी टीम की सफलतापूर्वक कप्तानी की है। पिछले दो महीनों से निम्स यूनिवर्सिटी, शिरपुर मे क्रिकेट प्रशिक्षक (कोच) के पद पर कार्यरत हैं। तुषार चोरडिया को जलगाँव क्रिकेट जगत मे ‘लाला’ के उपनाम से भी जाना जाता हैं। तुषार ने जलगाँव जिले मे जैन समाज द्वारा आयोजित JPL टूर्नामेंट मे भी अपने दमदार खेल से लोहा मनवाया हैं। तुषार के अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में चयन पर जहां तेरापंथी सभा, जलगाँव की ओर से बधाईयाँ मिल रही है, वहीं उनके परिवार को परिजनों एवं मित्रों को शुभकामना और ढेंरो बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

