एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

राजस्थान में होगी सफाई कर्मियों की बड़ी भर्ती, सरकार ने जारी की 23 हजार 820 पदों की जारी की विज्ञप्ति, जानें कैसे करे आवेदन

Published on: September 28, 2024

The Khabar Xpress 28 सितंबर 2024। राजस्थान में सफाई कर्मियों की बड़ी भर्ती होगी। राजस्थान में 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मियों की नई विज्ञप्ति जारी की गई है। हालांकि रद्द की गई भर्ती विज्ञप्ति की तुलना में 977 पदों की संख्या कम है। 7 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। खास बात ये है कि इस भर्ती में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। जिन्हें किसी भी नगरीय निकाय में ठेके, मस्टररोल या बीट पर एक वर्ष कार्य का अनुभव होगा। वाल्मीकि समाज सफाई श्रमिक संघ के साथ हुए समझौते के बाद राज्य सरकार ने अब सफाई कर्मचारियों की नए सिरे से भर्ती विज्ञप्ति जारी की है।

हालांकि इस बार 24 हजार 797 पदों के बजाय नई विज्ञप्ति 23 हजार 820 पदों पर निकाली गई है। इस भर्ती में राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। सफाई कर्मचारी पद के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। योग्यता के पैमाने में अनुभव को शामिल किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम की ओर से जारी भर्ती विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है की सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती के लिए सेनिटेशन (जैसे: सड़क की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई) का 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी होगा। इस संबंध में राज्य के किसी भी नगरीय निकाय से मुख्य अधिकारी, वरिष्ठ प्रबंधक, ठोस कचरा मुख्य प्रबंधक, कार्मिक उपायुक्त, आयुक्त या इस स्तर के अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

एक साल सफाई का अनुभव प्रमाण पत्र देना होगा

इस विज्ञप्ति के जारी होने के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों में सबसे ज्यादा उत्साह है। जिसका बड़ा कारण सफाई कार्य के अनुभव को शामिल करने को बताया जा रहा है। इससे खुद-ब-खुद वाल्मीकि समाज के लोगों को प्राथमिकता मिल जाएगी। हालांकि चयन प्रक्रिया लॉटरी के आधार पर होगी। विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है की सफाई कर्मचारी पद पर चयन नगरीय निकाय के निर्धारित पदों पर प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों की ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा।

जानें कहाँ कितनी होगी भर्ती

प्रदेश में सबसे अधिक 3370 पदों पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी। इसके अलावा जयपुर हेरिटेज में 707, सीकर में 550, जोधपुर दक्षिण में 417, जोधपुर उत्तर में 345, अलवर में 390, भरतपुर में 410, अजमेर में 470, उदयपुर में 407, बीकानेर में 1037, कोटा दक्षिण में 836, कोटा उत्तर में 448 सहित कुल 185 नगरीय निकायों के 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

ऐसे करे आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराते हुए आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी सिर्फ एक नगरीय निकाय के लिए ही आवेदन कर सकेगा. इस भर्ती में 18 से 39 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। हालांकि आयु सीमा में आरक्षण नियमों के तहत छूट दी जाएगी. सफल अभ्यर्थी को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाले सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-1 के आधार पर वेतनमान मिलेगा। हालांकि अभ्यर्थी को प्रोविजनल पीरियड से गुजरना होगा जिसमें राज्य सरकार की ओर से पहले से तय पारिश्रमिक ही दिया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment