



The Khabar Xpress 27 सितंबर 2024। कस्बे की दयानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने किया गौरवान्वित। शुक्रवार 27 सितंबर को विद्यालय में आयोजित 68वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत तीसरी मलखंब प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में दयानंद विद्या निकेतन की छात्राओं की टीम ने खाजूवाला की टीम को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता और लगातार तीसरी बार विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। मलखंभ प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जिले के कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मलखंब जो कि एक पारंपरिक भारतीय खेल है, ने आज सभी को एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया।

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी उमा जी मित्तल रहे, विशिष्ठ अतिथि श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी इंद्र कुमार जी एवं भाजपा देहात ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी विनोदगिरी गुसाईं रहे।
प्रतियोगिता के दौरान, खिलाड़ियों ने खंभे पर चढ़ने, विभिन्न आसनों को करने और शानदार स्टंट्स दिखाने का प्रदर्शन किया। जिससे दर्शकों ने हर प्रदर्शन को तालियों से सराहा।

उपखंड अधिकारी उमा जी मित्तल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हमारी युवा पीढ़ी इस पारंपरिक खेल को सहेज रही है। मैंने मलखंबका नाम सुना था लेकिन आज इसे प्रत्यक्ष देखने का अनुभव सच में अविस्मरणीय था। खिलाड़ियों की शक्ति, संतुलन और लचीलापन ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। यह केवल एक खेल नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और समर्पण का प्रतीक है।”

थानाधिकारी इंद्र कुमार जी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मलखंब इतना खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यह देखकर दिल को खुशी हुई कि युवा न केवल अपने शरीर को, बल्कि अपने मन और आत्मा को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों को और बढ़ावा देने की आवश्यकता है, ताकि अधिक युवा इस खेल की ओर आकर्षित हों और अपनी संस्कृति के प्रति गर्व महसूस करें।”

संस्था के संचालक सुभाष चंद्र शास्त्री ने आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया व विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। समापन समारोह में जेपीएस स्कूल के संचालक कुंभाराम घिंटाला , आर्यस्थली विद्यापीठ के संचालक अमित आर्य, मदर के डी स्कूल के संचालक प्यारेलाल ढूकिया, प्रभु सिंह राजपुरोहित, बजरंग शर्मा, सुगनसिंह राजपुरोहित, सुमन, ज्योति रानी, डॉ विनोद चौधरी, कन्हैया लाल, उर्मिला चौधरी व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों को बल्कि दर्शकों को भी मलखंब के प्रति जागरूक किया है।


