एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

खबरें दिन भर की में पढ़े क्षेत्र की प्रमुख खबरें

Published on: September 25, 2024

The Khabar Xpress 24 सितंबर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज बुधवार 25 सितंबर की प्रमुख खबरे एक साथ.. खबरें दिन भर की

भाजपा ने मनाई पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पंडित जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत उनके कार्यों एवं पार्टी में उनके योगदान को याद किया। विधायक सने इस दिन को सदस्यता अभियान के रूप में मनाते हुए श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल के दुसारणा बड़ा के बूथ नंबर 117 के सदस्यों को पार्टी कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा के नवीन सदस्यता अभियान में जोड़ते हुए सदस्यता कार्ड बनाया। इस दौरान देहात मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, महामंत्री महेश राजोतिया, श्रवण बाना, खेमाराम बाना, राम प्रताप दुसारना ,राजेश सारण दुसारना, रामदयाल दुसाराना, गणेशाराम गोदारा, जगदीश गुर्जर, सुरेन्द्र चुरा,सरपंच महीराम बिश्नोई सांवतसर, प्रेम विश्नोई, मनोज कुमार धनेरु, भंवरनाथ सिद्ध आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

विद्युत संकट से जूझ रहे सेरूणा ग्रामवासियों ने की अधीक्षण अभियंता से मुलाक़ात

विद्युत संकट से जूझ रहे सेरूणावासी आज बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने अधीक्षण अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज से की। ग्रामवासियों के साथ सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट रणवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती, कम वोल्टेज, बार बार ट्रिपिंग के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। अभी फसल पकाव का समय है अब अगर बिजली की आपूर्ति सुचारू नही होता है तो किसाबो को भयंकर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। भरतसिंह राठौड़ ने माँग की कि जीएसएस पर भारी फीडर का लोड कम किया जाए और जीएसएस 3 पर 3.15 का नया ट्रांसफार्मर रखा जाए जिससे लोड सही रह सके। अधीक्षण अभियंता ने वर्तमान में चल रहे बिजली संकट की असमर्थता के बारे में बताया कि 400 ग्रिड सब स्टेशन पर ट्रिपिंग व सूरतगढ़ की 3 इकाईयां बन्द है जिसके कारण अगले 3-4 दिन तक व्यवस्था सही हो सकेगी। ग्रामीणों ने 4 दिन में समाधान नही होने की स्थित में जयपुर कूच करने का फैसला किया। इस दौरान भरतसिंह राठौड़, रणवीर सिंह, प्रेम भादु, गजानन्द सारस्वत, खेताराम साई, मूलाराम गोदारा, अर्जुनराम शर्मा, चिमनाराम मेघवाल, तिलोक मेघवाल, जगदीश साईं, अमरचंद सारस्वत, तोलाराम भादु, मूलाराम भादु, रेवन्त साईं, सावन्तराम गोदारा, चंदुराम घाट, रामाराम गोदारा, भेरूसिंह, भैराराम गोदारा, इमरताराम साईं आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अल्पना शर्मा को पीएचडी

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ,बीकानेर के सामाजिक विज्ञान संकाय में राजनीति विज्ञान विभाग से श्रीमती अल्पना शर्मा ने प्रो. बबीता जैन के शोध निर्देशन में “भारतीय राजनीति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भूमिका :एक विश्लेषणात्मक अध्ययन” विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। शोध का विषय समकालीन परिप्रेक्ष्य में बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर शोध निर्देशिका व परिजनों ने गौरव और प्रसन्नता व्यक्त की। इस विषय पर शोध करने वाली बीकानेर में प्रथम महिला शोधार्थी हैं। अल्पना शर्मा वर्तमान में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित “स्कूल ऑफ लॉ “विभाग में अतिथि व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं।

तोलियासर सड़क हादसे के आरोपी को लिया रिमांड पर

गत अनंतचतुर्दशी 17 सितम्बर को तोलियासर भैंरूजी के दर्शनार्थ पैदल जा रही महिला और एक युवती को बुरी तरह कुचल कर मरने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कार चालक समदसर निवासी रामप्रसाद को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें एक दिन की रिमांड मिल गयी। पुलिस गुरुवार को आरोपी को दोबारा अदालत में पेश करेगी। कार सवार दो अन्यो को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

किसानों को सहायता एवं इनामी राशि वितरित

श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी के सभागार में आज किसानों को कृषक सहायता राशि एवं इनामी योजनाओं में विजयी किसानों को इनाम राशि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, मंडी सचिव सुरेंद्र कुमार बांगड़वा द्वारा प्रदान किये गए। विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि हर आम किसान तक विभाग द्वारा मिलने वाली सहायता की जानकारी होनी चाहिए। बिना जानकारी के किसान इसस्व वंचित रह जाते है। कार्यक्रम में तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा सहित सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, उपाध्यक्ष लालचंद सिद्ध, पूर्व अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक, सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, नौरंगनाथ सिद्ध, विश्वनाथ ज्याणी, लक्ष्मीनारायण सेवग सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

बापेऊ में विवाहिता की जल कुंड में डूबने से मौत

आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र के बापेऊ गांव में जल कुंड में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान माया पत्नी बीरबल नाथ बापेऊ के रुप में हुई है। सेरूणा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment