



The Khabar Xpress 23 सितम्बर 2024। अब तक की बड़ी खबर। भजनलाल सरकार ने अब तक का सबके बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग की ओर से ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें 183 RAS अधिकारियों को शामिल किया गया है। वहीं अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि सभी अधिकारी तुरंत प्रभाव से अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लें।
राजस्थान में काफी समय से अधिकारियों के ट्रांसफर की खबर सामने आ रही थी। वहीं कई विभागों में ट्रांसफर का इंतजार भी किया जा रहा था। अब इसे लेकर भजनलाल सरकार की ओर से एक के बाद एक आदेश जारी किये जा रहे हैं। भाजपा सरकार के करीब 10 महीनों के कार्यकाल में ये बड़ा उलटफेर हुआ है।
कार्मिक विभाग ने लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि सभी अधिकारीगण को उनके वर्तमान पद से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह बिना कार्यग्रहणकाल/अवकाश का उपयोग किये तुरंत प्रभाव से अपने नवीन पद का कार्यभार ग्रहण कर अपना कार्यग्रहण रिपोर्ट itcell.dop@rajasthan.gov.in पर तत्काल भेजेंगे। अब तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के निर्देश के बाद अधिकारी अब रातों रात अपने-अपने नए कार्य स्थल पर पहुंच रहे हैं।
पीडीएफ डाऊनलोड करे, देखे सूची….










