



The Khabar Xpress 17 सितम्बर 2024। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मोमासर का लोकार्पण भी किया। वर्चुअल लोकार्पण समारोह से श्रीडूंगरगढ़ श्री ताराचंद सारस्वत जुड़े। इसके बाद श्री सारस्वत ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, मोमासार सरपंच सरिता देवी, उपसरपंच जुगराज संचेती, पूर्व सरपंच जेठाराम भांभू सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे। इस दौरान महाविद्यालय की नोडल प्राचार्य ने महाविद्यालय की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए महाविद्यालय की आवश्यकताओं की जानकारी दी। मंच संचालन अमित तंवर ने किया। कार्यक्रम आयोजन में पवन सैनी, अविनाश पारीक, विद्या संबल के पवन कुमार, राजेश, ईश्वर राम आदि मौजूद रहे।

