एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

श्रीडूंगरगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू, चेयरमैन-अधिशाषी अधिकारी की मौजूदगी में विधायक सारस्वत ने शुरू किया अभियान, नगरपालिका के भ्रष्टाचार पर कब झाड़ू लगायेंगे विधायक, पूछ रही है जनता, पूरे कस्बे में फैला है कचरा

Published on: September 17, 2024

The Khabar Xpress 17 सितंबर 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान पूरे देश मे भाजपा द्वारा रक्तदान शिविर सफाई अभियान स्वास्थ्य जांच शिविर वृक्षारोपण सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी देश भर में 2014 से सेवा पखवाड़ा मनाती आ रही है। इस वर्ष भी पखवाड़ा पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाएगी।

स्वच्छता ही सेवा के रूप में प्रदेशभर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत हनुमान धोरा प्रांगण में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत सफ़ाई अभियान की शुरुआत श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत और चेयरमैन मानमल शर्मा तथा अधिशाषी अधिकारी श्री अविनाश शर्मा ने झाड़ू लगाकर सफाई की। इस अवसर पर विधायक श्री सारस्वत ने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सभी सक्रिय भागीदार बनें और अपने परिवेश की साफ-सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। इस दौरान विधायक ने पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक श्री सारस्वत ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा का स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया तथा सभी को सक्रियता से स्वच्छता अभियान चलाने का संदेश दिया।

आखिर कब लगायेंगे विधायक नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर झाड़ू, पूरे शहर में फैला है कचरा

जहां भाजपा ने आज पूर्व देश मे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर चुकी है। वहां श्रीडूंगरगढ़ की जनता की जुबान पर सिर्फ एक सवाल है कि कस्बे की सफाई व्यवस्था कब दुरुस्त होगी। श्रीडूंगरगढ़ विधायक की कर्मशीलता एवं क्षमताओं को क्षेत्र का हर नागरिक जानता भी है और मानता भी है। ये प्रथम विधायक होंगे जिन्होने अपनी ही सरकार में अपनी ही नगरपालिका के खिलाफ विधानसभा में मुद्दा उठाया हो।

लेकिन नतीजा क्या निकला…? अभी तक कुछ भी नहीं।

जनता ये जानना चाहती है कि किसी भी विभाग से सबसे ज्यादा भ्रष्ट विभाग का ताज पहनी हुई श्रीडूंगरगढ़ की नगरपालिका के भ्रष्टाचार और घोटालों पर विधायक जी झाड़ू कब चलायेंगे। कब इस नगरपालिका को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा..? कब हर कस्बावासी कहेगा कि श्रीडूंगरगढ़ की नगरपालिका भी किसी काम की है। आम संभ्रांत नागरिक नगरपालिका जाने से ही घबराता है कि ऐसा कोई कार्य पड़े ही ना कि वहां जाना पड़े।

कस्बे की गलियां गंदगी से अटी पड़ी है, कब होगा सुधार

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नींद से कब जागेगी..? पूरा शहर गंदगी के ढेर पर बसा हुआ है। पालिका खुद नए नए डम्पिंग यार्ड तैयार कर ही है। श्रीमती पारख ने कहा कि घर घर कचरा संग्रहण के लिये तो ऑटो ट्रीपर की व्यवस्था हो चुकी है लेकिन गलियों में पसरा कचरा उठायेगा कौन…?

वार्ड चार में कालू रोड पर कचरा डालकर गंदगी फैलाई जा रही है जिसके कारण पास में बसी वाल्मीकि बस्ती में बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।

पारख ने बताया कि कस्बे की मुख्य सड़क जो उपजिला अस्पताल को जोड़ती है जिसपर तीन निजी अस्पताल हैं। उसके हालात इतने बिगड़ चुके है कि पैदल चलना तक दूभर है। मरीजो को इस हॉस्पिटल्स में ठीक होना तो दूर की बात है उल्टे तबियत और ज्यादा बिगड़ने के कारण हो सकते है। आम आदमी इस सड़क को पैदल क्रॉस नही कर सकता। जगह जगह गंदगी के ढेर पड़े है। नगरपालिका कर्मचारी इनको साफ भी नहीं करते है।

कस्बे की मुख्य सड़क जिसपर उपजिला अस्पताल और तीन निजी हॉस्पिटल भी है।

आमजन के कहना है कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत को नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और करप्शन को हटाने को अपनी वरीयता रखनी चाहिए।

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के दौरान महावीर प्रजापत, विनोद गिरी गुंसाई, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, मांगीलाल राठी, मूलचंद इंदोरिया, पार्षद लोकेश गौड़, रजत आसोपा, भवानी प्रकाश तावणीयां, रजनीकांत सारस्वत, पालिका एसआई कमल चांवरिया सहित पालिका अधिकारी, कर्मचारी और आमजन आदि मौजूद रहे।


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ के बीड़ के प्रति राज और काज संवेदनहीन, स्वार्थ की राजनीति कर रही बहुमूल्य धरोहर को छिन्न-भिन्न और खुर्द -बुर्द :- डॉ. चेतन स्वामी

Leave a Comment