



The Khabar Xpress 15 सितम्बर 2024। अभी अभी हुआ भीषण हादसा। सरदारशहर रोड पर मोटरसाइकिल और कार की आमने सामने की टक्कर से हुआ भीषण हादसा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर चार जने सवार थे। चारो ही जैतासर के बताए जा रहे है। सरदारशहर रोड पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा। दो की मौत की खबर और दो घायलों को बीकानेर रेफर किया जा रहा है। सभी घायलों को आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस से लाया गया उपजिला अस्पताल। घायलों का चल रहा है प्राथमिक उपचार। पूरी खबर के लिये पढ़ते रहे द खबर एक्सप्रेस।


