



The Khabar Xpress 05 सितंबर 2024। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर आज लायंस क्लब श्री डूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया । लायंस क्लब अध्यक्ष लॉयन मनोज गुसाई की अध्यक्षता में संस्कार इन्नोवेटिव स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सात वरिष्ठ शिक्षकों का अभिनंदन किया गया।

लायंस क्लब के मेंबरशिप कमेटी चेयरमैन लॉयन कन्हैयालाल सारस्वत में बताया कि कार्यक्रम में सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शारदा देवी पारीक, कोडाराम भादू सूडसर, डॉ० मनीष कुमार सैनी, प्राचार्य पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ़, जगदीश प्रसाद स्वामी, सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षक, श्रीमती बिमला देवी गुर्जर, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लेखराम धतरवाल, उदारासर, श्री महेंद्र कुमार दाधीच, संगीत शिक्षक राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीडूंगरगढ़ आदि वरिष्ठ शिक्षकों का माला, शॉल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। लायंस क्लब के एम जे एफ लॉयन महावीर माली ने आज के इस अवसर पर गुरुओं का सम्मान कर स्वयं के सम्मानित होने का अनुभव बयान किया। लॉयन विमल भाटी ने गुरु को ईश्वर से पहले स्थान देते हुए जीवन में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला, शाला अध्यक्ष लॉयन विनोद गुसाई ने समाज में शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे योगदान को रेखांकित करते हुए गुरु परंपरा का निर्वहन सतत करने का आह्वान किया। लॉयन महेश राजोतिया ने बताया कि हम सबको अपने जीवन में आगे बढ़ाने वाले गुरु ही होते हैं हमें मिले सद्गुरुओं के सानिध्य के फलस्वरूप ही आज हम जीवन के इस मुकाम तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम में लॉयन सत्यनारायण स्वामी, क्लब सचिव लॉयन पूनम सुथार, लॉयन मनीष शर्मा, लॉयन रमेश सोनी, लॉयन इंद्र चौधरी, शाला प्रधान ललिता पुरी एवं संस्कार इन्नोवेटिव स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। क्लब द्वारा वरिष्ठ शिक्षकों के साथ साथ संस्कार इन्नोवेटिव स्कूल के समस्त स्टाफ का भी शिक्षक दिवस पर उपहार प्रदान कर बहुमान किया गया।
शिक्षक दिवस पर डा.मदन सैनी का सम्मान

आज सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मदन सैनी ने स्व.मदन लाल चूरा को याद करते हुए आदर्श शिक्षक बताया तथा मुख्य वक्ता सुरेन्द्र चूरा ने डा. मदन सैनी का शॉल ओढ़ा कर सम्मान करते हुए बालकों को नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन करने की प्रेरणा देकर शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्र परमेश्वर सुथार ने अपने अध्यापकों को उनके पेंसिल स्केच बनाकर भेंट किए।bविद्यालय के छात्रों ने सभी अध्यापकों को उपहार देकर शिक्षक के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।कार्यक्रम का संयोजन कक्षा 9 की छात्रा कुंजल ने किया।
सूर्या पब्लिक स्कूल ने याद किया पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को

श्रीडूंगरगढ़। स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आयोजित शिक्षक दिवस गुरुवार को सूर्या पब्लिक स्कूल में उनकी तस्वीर के सम्मुख केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी ने कहा कि हमें डॉ.राधाकृष्णन के आदर्शों को अपनाते हुए उनका अनुशरण चाहिए।उहोने हेल्पेज इंडिया की स्थापना कर बुजुर्गों और वंचितों के लिए एक गैर लाभकारी संगठन का गठन किया जो एक अनुकरणीय कार्य था। शिक्षक दिवस के अवसर पर शाला के सभी शिक्षकों का विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया।
राउमावि पुन्दलसर में छात्रों के बीच मनाया गया शिक्षक दिवस

पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर क्षेत्र के पुन्दलसर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों ने अपने शिक्षकों का सम्मान करके मनाया। विद्यालय कार्मिक हंसराज आसोपा ने बताया कि विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा चौधरी ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति के जीवन के प्रसंगों के बारे में बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। विद्यालय के व्याख्याता मदन लाल, अंकित रेवाड़, उप प्राचार्या राजवीर मीणा ने छात्रों को शिक्षक दिवस पर गुरु महत्ता के बारे में बताते हुए हमेशा सद्मार्ग पर चलने की बात कही। हंसराज आसोपा ने गुरू वंदना गुरूदेव दया करके.. मुझे अपना लेना गा कर समां बांधा।

