



The Khabar Xpress 02 सितंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत कितनी भी कोशिशें कर लेवे लेकिन विभाग है कि सुधार करने की जरूरत ही नहीं समझता। श्रीडूंगरगढ़ के जलदाय विभाग ने तो जैसे विधायक के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को रसातल में धकेल रहे है। जलदाय विभाग की लापरवाही फिर से सामने आई है। कस्बे के कालूबास स्थित जलहौद में आज फिर ओवर फ्लो के कारण लाखो लीटर पानी बह गया। इस जलहौद से सबसे ज्यादा सप्लाई गरीब तबके की होती है। वार्ड में निवासरत वाल्मीकि समाज, सांसी समाज, मेघवाल समाज, नायक, दमामी और ओड समाज के सबसे ज्यादा मकान है। रोजना मज़दूरी करने वाले वर्ग को पेयजल आपूर्ति न होने के कारण महंगे टेंकरो से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। गत एक सप्ताह से वार्ड एक मे स्थित जलहौद से पेयजल आपूर्ति का संकट गहराया हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से वन विभाग स्थित ट्यूबवेल बन्द पड़े है। जो ठेकेदारों के भरोसे है और ये ठेकेदार अपनी मनमर्जी चलाते है। जबकि इनके वर्क ऑर्डर में स्पष्ट लिखा हुआ है कि कोई भी ट्यूबवेल बन्द हो जाने की स्थिति में 24 घण्टे में तैयार करना पड़ेगा। लेकिन विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण इसकी कई दिनों तक सुध नही ली जाती। जलहौद के पास ही एक छोटा ट्यूबवेल बना हुआ है जिसकी क्षमता आवश्यकता से बहुत कम है। जिससे पेयजल आपूर्ति सुचारू नही हो पाती। आज फिर वार्ड एक के जलहौद के ओवरफ्लो से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि जब वहां देखने गए तो पता चला कि ठेकाकार्मिक ही वहां से नदारद था।
देखे वीडियो…
The Khabar Xpress को ये वीडियो वार्डवासी ने भेजा है। पोर्टल इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

