




The Khabar Xpress 13 जून 2024। आज सुबह की श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा गांव से दुःखद आरही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुसाईसर बड़ा गांव की खेत की रोही में डिग्गी में डूबने से मंजू देवी उम्र 22 साल एवं डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। शव को श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी इन्द्रकुमार मौके पर पहुंच गए है।

