



The Khabar Xpress 10 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर एवं उपजिला अस्पताल के निर्माण की राह अब आसान हो गयी है। आज सोमवार शाम को भामाशाह परिवार के हरीकिशन बाहेती, जयकिशन बाहेती, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, बीकानेर सीएमएचओ राजेश गुप्ता, श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल इंचार्ज डॉ एस के बिहाणी, बीसीएमओ डॉ ओपी स्वामी, शिवप्रसाद तावणियाँ, आर्किटेक्ट एस. के. बेरी, सत्यनारायण स्वामी, राजेश शर्मा ने बीकानेर जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि से मुलाकात कर निर्माण प्रक्रिया में विभागीय स्तर की कमियों एवं कागजी प्रक्रियाओं का निस्तारण करने पर चर्चा की। भामाशाह परिवार ने जिला कलेक्टर महोदया से आवंटित भूमि को चिह्नित करने एवं उपजिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के नक्शे का विभागीय अप्रूवल जल्द ही जारी करने का अनुरोध किया। जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अभियंता से तत्काल वार्ता कर कल ही इसकी तकनीकी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया।

इस दौरान अतरिक्त जिला प्रशासक दुलीचन्द मीणा ने भामाशाह परिवार को हर प्रकार से विभागीय सहयोग का वादा किया। भामाशाह परिवार के हरीकिशन बाहेती ने प्रशासकीय सहयोग होने पर उपजिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में बीकानेर पीबीएम परिसर में चल रहे भोजनालय की तर्ज़ पर भोजनालय बनाने की भी पेशकश की। जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने सभी भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

