एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए आज हो सकता हैं रास्ता साफ, कलेक्टर, विधायक के साथ भामाशाह परिवार की अहम बैठक आज

Published on: June 10, 2024

The Khabar Xpress 10 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर की अति आवश्यकता के मद्देनजर कस्बे के संभ्रांत नागरिको की मांग हमेशा से ही प्रशासन से रही है। गत वर्ष पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया की मौजूदगी में भामाशाह परिवार से ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल के निर्माण के लिए एमओयू हुआ था। गत राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने व ट्रोमा सेंटर खोलने की घोषणाएं की गई थी। जिसके बाद श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में स्थित अस्पताल को ही उपजिला अस्पताल का रूप दे दिया गया। और ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के सामने विवादित भूमि पर ट्रोमा सेंटर व उपजिला अस्पताल बनाने की सामुहिक सहमति लेकर पूर्व विधायक महिया द्वारा डीएलबी से नि:शुल्क भूमि आवंटन की स्वीकृति दिलवा दी गई है और नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष मानमल शर्मा द्वारा उक्त भूमि का पट्टा स्वास्थ्य विभाग को जारी कर दिया गया था। भामाशाह परिवारो रामकिशन बाहेती जनकल्याण फाउंडेशन एवं श्री पवन प्रकाश चांडक जनकल्याण ट्रस्ट और सरकार के मध्य दोनों भवनों के निर्माण हेतु अनुबंध भी करवा दिया गया था। इस ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए पूर्व विधायक महिया द्वारा शिलान्यास भी कर दिया गया लेकिन किन्ही कारणों वश इसके निर्माण की प्रक्रिया आगे नही बढ़ पाई।

भामाशाह परिवार को एमओयू पत्र देते पूर्व विधायक विधायक एवं बीसीएमओ।

भामाशाह परिवार के हरिकिशन बाहेती से इस उपजिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के निर्माण को लेकर जब चर्चा की गई तो बाहेती ने बताया कि उनका परिवार ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। कस्बे की स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए इसका निर्माण भी जल्द से जल्द होना चाहिए लेकिन पूर्ववर्ती सरकार और प्रशासन द्वारा निर्माण स्वीकृति और एमओयू जारी होने के समय हमें आवंटित भूमि की चारदीवारी और भूमि की रेत से भरती करने का मौखिक वादा किया गया था जो आज तक नहीं निभाया जा सका। बाहेती ने बताया कि प्रशासन अगर आवंटित भूमि को चिह्नित करके उसकी भरती और चारदीवारी का निर्माण आरम्भ कर देवे तो हमारे द्वारा इस उपजिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का भी निर्माण तुरंत प्रारंम्भ करवा दिया जाएगा।

आज हो सकती है महत्वपूर्ण बैठक

विगत दिनों श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल दौरे पर आए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दुलीचन्द मीणा ने भी श्रीडूंगरगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के ट्रॉमा सेंटर निर्माण प्रक्रिया को जल्द ही सुलझाकर आरम्भ करने का आश्वासन स्थानीय नागरिकों एवं भामाशाह परिवार को दिया था। इसके उपरांत गत 8 जून को श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत और सीएमएचओ राजेश गुप्ता ने उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तब विधायक सारस्वत की पहल पर भामाशाह परिवार से सीएमएचओ गुप्ता के साथ इस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई और सीएमएचओ राजेश गुप्ता ने बताया कि आज सोमवार 10 जून को जिला कलेक्टर महोदया नमृता वृष्णि से समय लेकर आर्किटेक्ट एस. के. बेरी, भामाशाह परिवार से हरिकिशन बाहेती, जयकिशन बाहेती, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दुलीचंद मीणा के साथ ट्रॉमा सेंटर निर्माण की रूपरेखा तय करने के लिए एक बैठक हो सकती है। विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर एवं उपजिला अस्पताल निर्माण के लिए भामाशाह परिवार का हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण से स्वास्थ्य सेवाओं का विकास होगा।

आपको बता देवे कि 1.61 हेक्टेयर भूमि पर करोड़ो रूपयों की लागत से भव्य ट्रॉमा सेंटर का निर्माण होगा। 100 बेड के इस अस्पताल में कनिष्ठ विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, महिला चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी डेंटल, नर्स श्रेणी द्वितीय, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, डेंटल टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, फिजियोथेरिपिस्ट, कनिष्ठ लेखाकार, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, महिला स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाएं देंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment