



The Khabar Xpress 25 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ का 143वाँ स्थापना दिवस आज बड़े ही धूमधाम से भव्य रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया जाएगा। आज के कार्यक्रम में देश – प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों द्वारा शानदार ओर अद्वितीय प्रस्तुतियां दी जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि आज के कार्यक्रम में ख्यातिप्राप्त हास्य कवि, अंतर्राष्ट्रीय ट्रम्पेट प्लेयर, शिव तांडव नृत्य, राजस्थान का प्रसिद्ध भवई नृत्य, कालबेलिया नृत्य के साथ अनेक प्रस्तुतियां होगी। श्रीडूंगरगढ़ का मशहूर बेंड सभी मेहमानों का स्वागत अपनी धुनों के साथ करेगा।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पारीक डिजिटल स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
लाइव के लिए इस लिंक से जुड़े.
https://youtube.com/@pareekdigital8588?si=9rYtzfNMpmtohL6c

