



द खबर एक्सप्रेस 02 जनवरी 2023। यह संसार हमारे लिए स्कूल है और हमारा जीवन क्लासरूम तथा हम विद्यार्थी हैं, क्योंकि सीखने के लिए इस संसार में बहुत सारे सबक़ हैं।
जीवन में जब आप वह काम करने लगते हैं,जो वास्तव में करना चाहते हैं, तब सब कुछ सही लगने लगता है। पैसे की परवाह न करते हुए हर दिन बोनस की तरह होता है।
इन सब कार्यों में आपकी भावना होती है। देखा जाए तो यह भावनाएं आपके जीवन की जीपीएस होती हैं। आप कब और क्या करना चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते ? आपको भावनात्मक रूप से गाइड करने वाला सिस्टम बता देगा। इसका सबसे अच्छा तरीक़ा यह है कि अपना इगो दूर रखे और मन की बात सुनना शुरू कर दें। तब आपके जीवन का सही फ़ैसला आपके अंदर से आयेगा, क्योंकि यह फ़ैसला दिल से निकलता है। अगर आपको कुछ सही नहीं लगाता है तो उसे ना करें। यही एक सबक़ आपको जीवन की तकलीफ़ों से बचाएगा। यहां तक की आपको किसी चीज पर संदेह भी है तो उसे ना कहें। जब आप अपने दिल की आवाज़ को ज़िन्दगी की राह बनाएंगे तब आपकी निजी ज़िन्दगी बेहतर होगी, बल्कि कामकाजी दुनियां की प्रतिस्पर्धा में भी आप आगे होंगे। इसीलिए आप जो क़दम बढ़ाना चाहते हैं, वह बढ़ा द
दें। अपने काम में सब कुछ झोंक दें। यहां तक की अपनी विशेषता के साथ इमोशन भी। अगर आप वाक़ई उड़ना चाहते हैं तो अपनी ताकत को अपने जुनून के पीछे लगायें । अपने दिल की आवाज़ की क़द्र करें। आप अपने चारों ओर ऐसे लोगों से घिरे रहना चाहते हैं, तो उन लोगों पर आप भरोसा करें जो आपकी क़द्र करें। ऐसा तभी होगा जब आप अंदरूनी तौर पर अमीर होंगे और अपने दिल की आवाज सुनेंगे।
संगीता राठी
श्रीडूंगरगढ़, जयपुर (राज.)

