



द खबर एक्सप्रेस 30 दिसंबर 2023। आज बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के रीड़ी व बाना गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में डा सुवालाल जाट, निदेशक समेती ने कैम्प का अवलोकन किया तथा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करते हुये विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा अपनी उपस्थिति में कृषकों के समक्ष ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन किया।

डा जाट के साथ बीकानेर से सहायक निदेशक भैराराम गोदारा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा केशव मेहरा, श्री डूंगरगढ के कृषि अधिकारी सुरेन्द्र मारू, सहायक कृषि आधिकारी हितेश जांगिड़, मुरारी शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक दिलीप सिंह, नीतू वर्मा सरवन दास आदि उपस्थित रहे।

