




द खबर एक्सप्रेस 21नवम्बर 2023। सारस्वत समाज (कुण्डीय) कलकत्ता का दीपावली प्रीति सम्मेलन कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुआ। समाज का ये सम्मेलन इस बार शिक्षा पर केंद्रित रहा। संस्था अध्यक्ष पवन ओझा (बालिका ग्रुप) के साथ समाज के वरिष्ठ लूणकरण सारस्वा, रामकिशन सारस्वा, रामावतार सारस्वा, प्रहलाद राय सारस्वा, चांदरतन तावणियां, तोलाराम ओझा प्रभृति वरिष्ठ जनों ने अपनी उपस्थिति से युवाओं का उत्साहवर्धन किया। देश के साहित्यिक क्षेत्र की ख्यातिनाम सस्था श्री बड़ा बाजार कुम्हार सभा पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर बजाज, प्रवासी राजस्थानी नागरिक परिषदों की प्रतिनिधि संस्था राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत तथा विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव राजकुमार व्यास ‘काकू’ की गरिमामय उपस्थिति में संस्था द्वारा आगामी जनवरी महीने में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय मेधावी छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान – 2024 के पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा के महत्व को बताते हुए संस्था के कर्मठ मंत्री अरविंद ओझा ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज प्रगति नहीं कर सकता। शिक्षा समाज के लिए रोशनी का स्रोत है, समृद्धि की कुंजी है। शिक्षा एक महान यज्ञ है तथा इस यज्ञ में अपनी छोटी सी आहुति देने हेतु हमने प्रतिभा सम्मान समारोह के रूप में पहला कदम बढ़ाया है। शिक्षा के क्षेत्र में समाज के नौनिहालों के बढ़ते कदमों को प्रोत्साहन देने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे समाज के होनहार छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु स्वर्ण पदक तथा प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। मंत्री ओझा ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर आगामी वर्षों में प्रस्तावित प्रतिभा सम्मान समारोह का दायरा बढ़ाया जाएगा।

बड़ा बाजार स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित इस मिलन समारोह में विद्वत विप्रजनों ने श्रीगणेश पूजन व मंगलाचरण द्वारा परिसर को गूंजायमन कर दिया। मंत्री अरविंद कुमार ओझा ने सबका स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लकी ड्रा का संचालन महानगर के सुप्रसिद्ध मंच संचालक सच्चिदानंद पारीक ने किया। समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति के दौरान प्रारंभ से अंत तक पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँजता रहा। आयोजन स्थल पर विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण होने के कारण दोपहर से ही युवाओं की चहल-पहल प्रारंभ हो गई। भारी संख्या में उपस्थित युवाओं ने कहा कि बङी स्क्रीन पर सबके साथ लाइव फाइनल मैच देखने का अनुभव यादगार रहेगा।

जानकारी देते हुए भागीरथ गुरावा, पायली ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। उन्होने कहा कि अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकाल कर इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए की गई मेहनत के लिए संस्था के पदाधिकारी एवं विशेषकर युवा कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। लक्की ड्रा का आयोजन किया गया जिसे लेकर समाज के लोगों में काफ़ी उत्साह रहा। कुल 1 किलोग्राम चाँदी के पुरस्कार रखे गये। प्रथम पुरस्कार के रूप में 500 ग्राम चांदी जीती श्रीडूंगरगढ़ निवासी कन्हैयालाल तावनिया ने। 250 ग्राम चांदी का द्वितीय पुरस्कार प्रह्लाद राय सारस्वा देराजसर ने जीता। इसके अतिरिक्त अन्य 25 लोगों ने चांदी के सिक्के जीते।
अध्यक्ष पवन ओझा ने दीपावली प्रीति सम्मेलन में पधार कर इसे सफल बनाने के लिए सभी का हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीरथ सारस्वत (पायली), पवन ओझा(नापासर), पंकज ओझा, मनोज गुरावा, विजय ओझा, अमित सारस्वा, राजकुमार सारस्वा आदि ने सक्रिय योगदान दिया।


