द खबर एक्सप्रेस 21 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे परवान चढ़ रहा है वैसे वैसे ही सभी पार्टियों को समर्थन देने और क्षेत्र से जुड़े नेताओ को अपने पाले में शामिल करने की कोशिशें लगातार हो रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही हैं। कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि माकपा युवा नेता सहीराम बुड़िया ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कॉंग्रेस नेता व प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से शोषित वर्ग की आवाज़ रही है। किसानों के हित में जितने कार्य कांग्रेस ने किये है उतने किसी ओर दल ने नहीं किये।
विधानसभा चुनाव : माकपा युवा नेता सहीराम बुडिया ने थामा कांग्रेस का हाथ
Published on: November 21, 2023


