द खबर एक्सप्रेस 17 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। अब जब कुछ ही समय शेष है तो क्षेत्र की तीनों ही बड़ी पार्टीयो को 2018 के गत चुनावो के उन गाँवो में अपना पूरा दम लगाना होगा जिन गाँवो में इन तीनो ही पार्टीयो को 100 से भी कम मत मिले थे। माकपा के कॉमरेड गिरधारीलाल महिया ने भले ही प्रचंड जीत हासिल की थी लेकिन उस लहर में भी विधायक महिया को इन गाँवो में 100 से कम मत मिल पाए थे। वही दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा को भी 100 मत से कम मिले गाँवो से पार पाना होगा। 2018 में जहां गिरधारीलाल महिया विजय हुए थे वही कांग्रेस से मंगलाराम गोदारा और भाजपा के ताराचन्द सारस्वत दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे थे। अब भी 2023 के चुनावों में तीनों उम्मीदवारों ने अपना पूरा जोर लगाया हुआ है तो उनके सामने पहली चुनौती उन गाँवो में वोट हासिल करने की रहेगी जिनमे गत चुनावों में उन्हें सबसे कम मत मिले थे।
कॉमरेड गिरधारीलाल महिया को हालांकि गत चुनावों में विजयश्री मिली थी लेकिन उस लहर में भी कॉमरेड गिरधारीलाल महिया को भी क्षेत्र के मेहरामसर, जयसिंहदेसर कलियां, शीतलनगर, हेमासर, लाधड़िया, राजपुरा इन गाँवो में मिले 100 से कम मत मिले थे।
गत चुनावो में द्वितीय स्थान पर रहे कांग्रेस के मंगलाराम गोदारा को भी क्षेत्र के लाधड़िया, हेमासर, भोजास, दुसारना पिम्पासरिया, कोटासर, अभयसिंहपूरा, किरतासर गाँवो में 100 से कम मत मिले थे।
गत चुनावो की स्थिति की स्थिति को सुधारने के लिए सबसे अधिक समय भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत को मिला है। 2023 विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही क्षेत्र में सबसे पहले पार्टी ने इनकी टिकट की घोषणा कर दी थी और तभी से सारस्वत लगातार गाँवो में संपर्क करके अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगे हुए है। सारस्वत को दुसारना बड़ा, दुसारना पिम्पासरिया, कल्याणसर नया, कल्याणसर पुराना, बाना, सूडसर, राजपुरा, माणकरासर, लोडेरा, धोलिया, लाधड़िया, बिरमसर, शीतलनगर, अभयसिंहपूरा, अमृतवासी (सुरजनवासी), केऊ पुरानी, जाखासर, कुनपालसर, कुचौर आथुनी, जयसिंहदेसर कलियां, उतमामदेसर, बिदासरिया गाँवो में 100 से कम मत मिले थे।
गत चुनावो में सेना मतपत्रों में से 15 गिरधारीलाल, 7 मंगलाराम, 17 ताराचन्द सारस्वत, 2 दानाराम घिंटाला को मिले थे।