




द खबर एक्सप्रेस 14 नवम्बर 2023। निर्वाचन आयोग की नवीन पहल होम वोटिंग का आज आगाज़ हुआ। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि आज से पूरे राजस्थान में होम वोटिंग की शुरुआत हुई है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी 221 वोटो का होम वोटिंग के लिए पंजीकरण हुआ था जिनमे से 79 मतों का मतदान घर घर जाकर करवाया जा चुका है। बाकी के मत भी कल डलवाये जायेंग।

1 Comment
You joke?