



द खबर एक्सप्रेस 11 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार जोरो पर है। जहां एक ओर कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे मंगलाराम गोदारा मैदान में है तो वही दूसरी ओर गत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत भी जोर आजमाइश कर रहे है, तो विधायक कॉमरेड गिरधारीलाल महिया अपने द्वारा करवाए गए काम पर जनता के बीच में है। लेकिन इन सबके बीच क्षेत्र के दो युवा नेताओं ने अपने अलग छाप छोड़ी है।



आरएलपी के युवा युवा नेता विवेक माचरा अपने पिछले कई वर्षों के संघर्ष के साथ मैदान में डटे हुए है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विगत 5 सालों में किसानों के साथ सड़क संघर्ष करने वाले डॉ विवेक माचरा को जनसंपर्क में लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। जिसके कारण माचरा ने इन चुनावों को ओर भी रोचक हो गया है। डॉ विवेक माचरा ने इन पांच सालों में सड़क से लेकर सत्ता तक संघर्ष किया है। विवेक माचरा का कहना है कि प्रत्येक गांव में खेल का मैदान, हर स्कूल में पूरे शिक्षक के पद, हॉस्पिटल में चिकित्सकों की पूर्ति, किसानों को 10 घंटे कृषि बिजली, पूरा वोल्टेज, गांवों में उचित पेयजल की व्यवस्था , किसानों को फसल बीमा मुआवजा जैसे कार्य होने चाहिए। उनका कहना है कि क्षेत्र के इन ज्वलंत मुद्दों पर वर्तमान माकपा विधायक को पूर्णतया विफल रहे है।



