



द खबर एक्सप्रेस 08 नवम्बर 2023। आज कांग्रेस के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने चुनावी शंखनाद बजा दिया। कांग्रेस के द्वारा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की टिकट का वितरण सबसे अंत मे होबे के कारण पूर्व विधायक को अपने समर्थकों को नामांकन में बुलाने का अवसर नही मिल पाया था इसकी भरपाई करते हुए गोदारा ने आज तेजा धर्मशाला विशाल जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया और सभा के बाद श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में निकली।

रूठो को साथ लाने की कोशिश…
आज पूर्व विधायक की सभा मे कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने रूठो को साथ लाने की कोशिश की। और कांग्रेस के युवा नेता और कांग्रेस से टिकट के तगड़े दावेदार हरीराम बाना के साथ मंच साझा किया गया। इसके अलावा रिड़ी सरपंच हेतराम जाखड़, प्रभुराम बाना भी मंच पर मौजूद रहे।

पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने आमजन को गरीबी और महंगाई से राहत दिलाई है। गोदारा ने आने वाली 25 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के पक्ष में मदद करने की अपील की।

मंच पर ये रहे मौजूद…
राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत, श्रीडूंगरगढ़ प्रभारी मनीष मक्कासर, बीसूका सदस्य विमल भाटी, देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, शिवलाल गोदारा, किसान संघ के पूनमचंद नैण, छात्र नेता रामनिवास कूकना, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, मंडल अध्यक्ष श्रीराम भादू, श्रीडूंगरगढ़ के कांग्रेसी पार्षद, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पंच-सरपंच सहित अनेक स्थानीय नेता मौजूद रहे।

इन्होंने दिया उद्बोधन…
मंत्री महेन्द्र गहलोत, जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग, बीसूका सदस्य विमल भाटी, हरीराम बाना, पूनमचंद नैण, प्रभुराम बाना, राधेश्याम सारस्वत, रामनिवास कूकना, सरपंच गोरधन खिलेरी, शिवलाल गोदारा के साथ पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।


पूर्व विधायक ने क्या कहा देखे वीडियो…

